Wednesday, 19 October 2022

बीच सड़क पर बाइक के ऊपर जन्मदिन का केक काट रहे थे स्कूली बच्चे, पुलिस ने बना दिया यादगार, खुशी-खुशी घर लौटे छात्र

एक साथ इतनी बाइक व बच्चे देख कर हैरान रहे रहे लोग, पुलिस को दी सूचना

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शहर के बीच सड़क पर एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसे देख कर सभी हैरान रह गए। घर से स्कूल व कोचिंग जाने के लिए निकलने वाले बच्चे अक्सर दोस्तों के साथ ऐसी गतिविधियां करते हैं जो कई बार उनके लिए नुकसानदायक हो जाती है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को सामने आया, जब स्कूली बच्चे करहिया मार्ग पर गाडिय़ां खड़ी कर एक दोस्त का जन्मदिन मना रहे थे। इस दौरान बच्चों ने पूरी सड़क को जाम कर दिया था। वो बाइक के ऊपर केक रखकर काटने की तैयारी कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति ने पुलिस हेल्पलाइन नम्बर पर मैसेज कर दिया जिस पर सिविल लाइन, चोरहटा सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

सभी बच्चों को पुलिस थाने ले आई और उनके परिजनों को भी फोन कर थाने बुलाया गया। बच्चो को अपनी गलती का अहसास हो गया था, जिससे सभी काफी डरे हुए थे। पुलिस ने उन्हें सामान्य करने के लिए थाने में ही जन्मदिन मनाया। केक मंगवाकर परिजनों के साथ केक कटवाया जिसके बाद वे काफी खुश हो गए। इसके बाद सभी बच्चों ने पुलिस से वायदा किया कि वो फिर से कभी ऐसा कृत्य नहीं करेंगे। पुलिस ने सभी बच्चों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

स्थानीय लोग रह गए हैरान

दर्जनभर से अधिक स्कूली बच्चे बाइकों में सवार होकर आए थे। इतनी बड़ी संख्या में युवकों के जन्मदिन मनाने के तरीके को देखकर स्थानीय लोग हैरान हो गए। लड़कों ने पूरी सड़क को जाम कर दिया था और वहां हुल्लड़बाजी कर रहे थे। इनमें ज्यादातर स्कूल में पढऩे वाले थे जो घर से कोचिंग जाने के लिए निकले थे और अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने करहिया पहुंच गए। 

परिजनों को सतर्क रहने की जरूरत

घर से स्कूल व कोचिंग जाने के लिए निकलने वाले बच्चे कई बार ऐसी जगहों पर पहुंच जाते हैं जो उनके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है। सेल्फी लेने के चक्कर में वे कई बार हादसे का शिकार हो जाते हैं। अक्सर सड़क में हुल्लड़बाजी कर शांति व्यवस्था को भी भंग करते हैं। ऐसे में परिजनों को सतर्क रहने की जरूरत है। 


कुछ बच्चे सड़क पर गाडिय़ां खड़ा कर केक कटवा रहे थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्वाइंट दिया गया था जिस पर मौके पर पहुंचकर इन बच्चों को पकड़ा गया है। इस तरह की गतिविधियों का हिस्सा नहीं बनने की समझाईश दी गई है। 

हितेन्द्रनाथ शर्मा, थाना प्रभारी सिविल लाइन


कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.
 

No comments:

Post a Comment