मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित महाराजा मार्तण्ड सिंह जू देव व्हाइट टाइगर सफारी में छुट्टियों पर बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं। छुट्यिों के दिन आते ही लोग पहले से ही परिवार के साथ यहां आने का प्लान बनाने लगते हैं। यहां दूर-दूर से लोग परिवार के साथ घूमने के लिए आते हैं। यहां का सबसे बड़ा आकर्षण सफेद शेर है। जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। पर्यटक घंटों उसके माद से बाहर निकलने का इंतजार करते रहते हैं। क्यों कि जो पहली बार यहां आते हैं उनके मन में सफेद शेर को लेकर काफी कौतूहल रहता है। बच्चे अक्सर पहने परिजनों से मुकुंदंपुर जू आने की जिद करते हैं। लेकिन दीपवली की छुट्यिां पर आपको मायूस होना पड़ेगा।
इसे भी देखें : नशे के विरुद्ध पुलिस दिखा रही करतब, सौदागर बना रहे कच्ची शराबदरअसल दीपावली के समय दो दिन के लिए पर्यटकों के भ्रमण के लिए मुकुंदपुर जू बंद रहेगा। इस संबंध में व्हाइट टाइगर सफारी के संचालक ने बताया कि व्हाइट टाइगर सफारी 24 अक्टूबर सोमवार को दीपवली अवकाश तथा 26 अक्टूबर को साप्ताहिक अवकाश के दिनों में बंद रहेगा। शेष दिवसों में यह पर्यटकों के भ्रमण के लिए खुला रहेगा। इसलिए दीपावली पर मुकुंदपुर जू जाने का प्लान न बनाएं नहीं तो खाली हाथ लौटना पड़ेगा।
No comments:
Post a Comment