आबकारी विभाग ने दबिश देकर खोली पोल
रीवा। मुख्यमंत्री ने अवैध नशे के विरुद्ध कार्रवाई करने की मुहिम छेड़ रखी है। स्पष्ट आदेश दिया है कि नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाये। मुख्यमंत्री के आदेश को रीवा में मजाकिया तौर पर पेश किया जा रहा है, ऐसा कहा जाये तो शायद गलत न होगा। अवैध शराब बनाने एवं बेचने वालों को छोड़ कर शासन को राजस्व देने वाली शराब दुकानों के सामने लाठी पीटते नजर आते हैं। बीबी-बच्चों के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करने वाले पान ठेला और शराब दुकान के सामने अंडा, चना बेचने वालों पर डंडा चमका कर रीवा पुलिस अपनी वाहवाही ढ़ोल मुख्यमंत्री कार्यालय में बजा रहे हैं। मजे की बात तो यह है कि एक ओर जहां पुलिस नौटंकी कर मुख्यमंत्री को गुमराह करने में लगी हुई है वहीं दूसरी ओर कच्ची शराब बनाने वालों की भ_ियों की लपट तेज हो गई है। पुलिस की डर से शराब दुकान जाने से कतराने वाले कच्ची शराब बनाने वालों के ठीहे पर अपनी प्यास बुझाने पहुंच रहे। जिसकी भनक आबकारी विभाग को लगने पर लगातार दबिस दी जा रही। हाल ही में चाकघाट और मनगवां सर्किल में दबिस देकर भारी मात्रा में कच्ची शराब जब्त कर लाहन को नष्ट किया। इसी बीच मुखबिर ने जिला सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर को सूचना दी कि मऊगंज सर्किल के नईगढ़ी के जायसवाल बस्ती एंव बहेरा डाबर में भारी मात्रा पर कच्ची शराब बनाई जा रही है। मुखबिर की सूचना पर एसी श्री सांगर ने आबकारी टीम भेज कर दबिस डलवाई। दबिस दौरान आबकारी अमले ने भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ लाहन बरामद किया। जिसकी अनुमानित राशि लगभग 4.06.000 आंकी गई है।13 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों से जब्त की कच्ची शराब
जिला सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर ने बताया कि अलग-अलग स्थानों में दबिस देकर उनकी टीम ने कुल 13 प्रकरण पंजीबद्ध करते हुये कच्ची शराब बनाने वालों के विरुद्ध अपराध कायम किया है। जिसमें नईगढ़ी जायसवाल बस्ती की प्रीति जायसवाल, सुवती जायसवाल, बुद्धसेन जायसवाल, सुदामा जायसवाल को आरोपी बनाया गया। आबकारी टीम ने कच्ची शराब जब्त करने के साथ ही धान के खेतों एवं घरों में छुपा कर रखे 75 सौ किग्रा लाहन बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया। इसी प्रकार बहेरा डाबर में प्रेमवती लोनिया, जग्गशरण उर्फ बनारसी लोनिया तथा गुल्ली लोनिया से कच्ची शराब जब्त कर लाहन को नष्ट किया गया। एसी सांगर ने बताया कि टीम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी लोकेश सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक मनोज बेलवंशी, गोकुल प्रसाद मेघवाल, अभिषेक त्रिपाठी मुख्य आरक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह, आरक्षक महेंद्र सिंह, वेदप्रकाश तिवारी, महिला आरक्षक विद्या सिंह सहित नगर सैनिक एवं पुलिस बल मौजूद रहा।
No comments
Post a Comment