Wednesday, 5 October 2022

प्रसाद वितरण से शुरू हुई कहासुनी ने ले ली एक व्यक्ति की जान, जानिए कैसे हुई दुर्गा पांडाल में वारदात

पीटकर अधेड़ की हत्या की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रीवा। मां दुर्गा के पंडाल में प्रसाद का वितरण करने के दौरान  दो लोगों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि  एक व्यक्ति की पीटपीटकर हत्या कर दी गई। मऊगंज कस्बे में हुई इस वारदात के बाद सनाका ख्ंिाच गया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों और परिजनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। मृतक के परिजनों द्वारा बताए गए नामों के आधार पर पुलिस ने  तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि वारदात का मुख्य आरोपी फरार बताया गया है। 
इसे भी देखें : तीर्थयात्रियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 11 बच्चों समेत 27 लोगों की मौत, कई घायल

इस घटना के बारे में बताया गया है कि बीती रात मऊगंज कस्बे के दुबगवां कुर्मियान में दुर्गा पंडाल में दो लोगों के बीच कहासुनी हुई। विवाद के कुछ देर बार कुछ और लोग लाठी-डंडे लेकर आए और छोटेलाल पटेल (55) के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। भयंकर मारपीट के में वह अचेत हो गया था। स्थानीय लोगों उसे उपचार के लिए मऊगंज के अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई बहादुरलाल पटेल ने थाने में वारदात की सूचना दी है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर राजीव पटेल, श्रीपति पटेल, हरेकृष्ण पटेल, चक्रसुदर्शन पटेल उर्फ कल्लू आदि के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपी राजीव पटेल अभी फरार है, जबकि तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है। आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दिया है जहां से पुलिस अभिरक्षा में सभी जेल भेजे गए हैं।

 कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.

No comments:

Post a Comment