गुढ़ थाना के ग्राम उमरी में हुई वारदात
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम उमरी में उस समय सनाका खिंच गया जब जीजा साले ने मिलकर परिवार के ही एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया गया कि एक के बाद एक चाकू से शरीर में अलग-अलग स्थानों पर वार किये। घायल अवस्था में युवक को उपचार के लिए एसजीएमएच लाया गया। वहीं इस बात की जानकारी जब थाना प्रभारी गुढ़ अरविंद सिंह राठौर को लगी वह आरोपियों की तलाश में निकल पड़े। पुलिस ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर एक ही परिवार के दो गुटों के बीच मारपीट की घटना हुई है। जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।पुलिस के अनुसार मारपीट से उमरी निवासी मंथन मिश्रा पिता अनंत मिश्रा 21 वर्ष को गंभीर चोटे आई हैं। वारदात को अंजाम मंथन के परिवार के युवक सचिन एंव शनि मिश्रा पिता राजेश मिश्रा ने दिया। जिसमें शनि मिश्रा का जीजा आर्दश शुक्ला पिता पुजेरी शुक्ला निवासी तिवनी थाना मनगवां भी शामिल रहा। घटना के संबंध में बताया कि शनिवार के दिन मंथन मिश्रा और सचिन के बीच बहस होने पर मंथन मिश्रा ने सचिन को दो-चार थप्पड़ जड़ दिये। जिसका बदला लेने के लिए सचिन और शनि ने घर आये अपने जीजा आर्दश शुक्ला के साथ बनाई। रविवार की सुबह जब मंथन मिश्रा भैसों को लेकर खेत की ओर जा रहा था। उसी वक्त तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट को अंजाम दिया। इसी बीच उस पर चाकू वार कर गंभीर चोटे पहुंचाई।
No comments:
Post a Comment