गंगतीरा गांव में सोहागी पुलिस ने की कार्रवाई, अवैध शराब बेंचते आधा दर्जन गिरफ्तार
मध्य प्रदेश में पुलिस से बचने के लिए नशे के कारोबारी रोज-रोज नए हथकंडे अपनाते हैं। कुछ समय पहले पुलिस ने टमस नदी के अथाह जल से शराब के गैलन निकाले थे। इस बार पुलिस ने जमीन खोदकर लहान से भरे डिब्बे बाहर निकाले हैं। आरोपी ने इन्हें अपने घर के सामने बगीचे में खोद कर छुपा रखा था।
यह भी देखें : थप्पड़ का बदला लेने युवक पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला
बता दें कि रीवा जिले में सोहागी थाना पुलिस को गंगतीरा गांव में आरोपी समरजीत सोनकर के द्वारा अवैध शराब की बिक्री किए जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर में दबिश दी तो 5 लीटर महुआ की शराब बरामद की। पुलिस ने जब उससे लाहन के संबंध में जानकारी ली तो वह गुमराह करने लगा। पुलिस ने जब आरोपी के घर के सामने बगीचे को देखा तो वहां मिट्टी उथली हुई थी। पुलिस ने संदेश होने पर जमीन को खुदवाया तो अंदर से लहान से भरे डिब्बे बाहर निकले। इसके बाद पुलिस ने पूरे बगीचे को चेक किया तो अलग-अलग स्थानों में छुपा कर रखे गए 16 डिब्बे बरामद किए। इस डिब्बों में 250 किलो महुआ भरा हुआ था। पुलिस से बचने आरोपी लाहन से भरे डिब्बों को जमीन में छुपा कर रखता था और प्रतिदिन जरूरत के अनुसार उसे बाहर निकाल कर शराब बनाता था। कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इन पर भी की गई कार्रवाई
इसके अलावा सोहागी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साधना सिंह पटेल निवासी को कोटरा खुर्द से 34 पाव, रिाजेश्वरी विश्वकर्मा निवासी ककरहा से 3 लीटर, नर्मला देवी निवासी पुरवातीर चेतक से 30 पाव, दिनेश सिंह निवासी शाहपुर के कब्जे से 49 पाव देशी शराब, 16 बॉटल बियर बरामद की है।
No comments:
Post a Comment