छात्रावास में रह कर पढ़ाई कर रही थी छात्रा
रीवा.संजय गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान सिरमौर थाना क्षेत्र निवासी छात्रा अंजली विश्वकर्मा पिता रामजियावन 19 वर्ष की मौत हो गई। शव को मर्चुरी में रखवा दिया गया है। जिसका पीएम सोमवार की सुबह किया जायेगा। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर लगभग एक बजे छात्रा नहाने के बाद गीले कपड़ों को धूप में डालने छत में गई। पहले से पड़े चादर को निकालते समय अचानक छात्रा छत से नीचे जा गिरी। छात्रावास में मौजूद छात्राओं की जैसे ही नजर अंजली पर पड़ी तुरंत ही छात्रावास के मैनेजर को सूचना दी। मैनेजर द्वारा एम्बुलेंस 108 के माध्यम से छात्रा को उपचार के लिए एसजीएमएच लाया। बताया गया कि हास्टल प्रबंधक द्वारा डॉक्टरों की सलाह पर छात्रा का सिटी स्क्रेन करवाया। दो घंटे बाद ही छात्रा की हालत गंभीर होने लगे। डॉक्टर कुछ समझ पाते कि उसके पहले ही छात्रा ने दम तोड़ दिया। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि छात्रा समान थाना अंर्तगत शासन द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंर्तगत कंप्यूटर का कोर्स कर रही थी। जिसकी जिम्मेदारी कैपिटल इंफोलाइन प्राईवेट लिमिटेड को मिली है। घटना की जानकारी लगते ही समान पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
No comments:
Post a Comment