Monday, 17 October 2022

पति को छोड़ जिसकी बनी थी रखैल, उसे ही उतरवा दिया मौत के घाट, जानिए मोहब्बत और मौत की कहानी

सायबर टीम ने विवि क्षेत्र में हुई अंधी हत्या का कर दिया पर्दाफाश

मध्य प्रदेश के रीवा जिले की पुलिस के लिए रीवा की सायबर टीम वरदान साबित हो रही है। भले ही पुलिस यह कहे कि उनके मुखबिर सक्रिय हैं जबकि जमीनी हकीकत यह है कि  पुलिस के आज का मुखबिर तंत्र जो माना जाये तो सायबर टीम ही है। जिसमें निरीक्षक वीरेंद्र पटेल, उप निरीक्षक गौरव मिश्रा, उप निरीक्षक मृगेंद्र सिंह, जेएस ठाकुर जैसे लोग शामिल हैं। जो एक से बढ़कर एक कारनामों को अंजाम दे रहे। उसी सायबर टीम के बलबूते पर थाना प्रभारी आरोपियों को पकड़ कर अपनी पीठ थपथपा रहे। ऐसा ही एक अपराध विवि थाना क्षेत्र में हुआ। जिसमें थाने की पुलिस को न तो मृतक की पहचान थी और न ही कातिलों की। अंधी हत्या समझ कर थाने की पुलिस माथा पटक रही थी। लेकिन मृतक के पास मिले पेन ड्राइव से सायबर टीम कातिलों तक जा पहुंची। जिसमें एक महिला भी शामिल थी। एसपी नवनीत भसीन ने हत्या का खुलासा करते हुये बताया कि मृतक  मैहर का निवासी है जिसे उसकी रखैल के इशारे पर प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया। 

इसे भी देखें :सुरक्षा के प्रति दिया अनोखा संदेश, हैलमेट लगाकर सैकड़ों महिलाओं ने किया गरबा नृत्य

पेन ड्राइस से हुआ खुलासा, मैहर का रहने वाला था मृतक

विवि थाना क्षेत्र से निकलने वाली बीहर नदी किनारे  पुल के पास 13 अक्टूबर को एक युवक का शव देखा गया। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। लेकिन शव की तलासी के दौरान मृतक की जेब में एक पेन ड्राइव हाथ लगा। उसे जब खंगाला गया तो उसमें कई शादियों के फोटो एवं वीडियो दिखाई दे रहे थे। उसी दौरान पुलिस की नजर एक मोबाइल नबंर पर जा टिकी और उस मोबाइल नबंर को पुलिस ने सायबर टीम को दे दिया। सायबर टीम मोबाइल नबंर को जब खंगाला तो मृतक की पहचान मैहर निवासी रोहित साहू फोटो ग्राफर के रूप में हुई। सायबर टीम से मिली कड़ी पर पुलिस ने जब खंगालना शुरु किया तो हत्या की गुत्थी सुलझ गई। हत्या कोई और नहीं रोहित साहू का मित्र अमित उर्फ विष्णू साहू निकला। जो रोहित की रखैल के इशारे पर रोहित को ही मौत की नींद सुला दिया। 

इसे भी देखें :बघेली फिल्म बुधिया का ट्रेलर रिलीज, तालियों से गूंजा थियेटर, जनिए क्या है फिल्म में खास

दो बच्चों को छोड़ कर आई थी रोहित के पास

पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोपी विष्णू उर्फ अमित के साथ पकड़ी गई महिला गीता साहू का विवाह मैहर निवासी मोहन साहू से हुआ था। जिनसे एक 12 वर्ष एंव एक 10 वर्ष के बच्चे थे। लेकिन इस बीच गीता साहू का दिल अपने पति के दोस्त रोहित साहू से लग गया।  गीता अपने पति सहित बच्चों को छोड़ कर रोहित के साथ मैहर में रहने लगी। तभी गीता की नजर रोहित के मित्र अमित उर्फ विष्णू साहू पर जा टिकी और दोनों के बीच प्यार का सिलसिला शुरु हो गया। 

इसे भी देखें : हेल्मेट पर हो रही राजनीति, होड़ के बीच पत्रकारों के सिर पर पहना रहे मौत का ताज

पत्नी के सामने पोल खुलने के डर से कर दी हत्या

पुलिस ने बताया कि इस बात की भनक जब रोहित को लगी तो वह अमित को गीता के रास्ते से हट जाने के लिए कहने लगा। लेकिन अमित और गीता के बीच इस कदर भूत सवार था कि कोई एक-दूसरे को छोडऩे तैयार नहीं थे। दोनों की बढ़ती हुई नजदीकियां देख रोहित ने अमित से कहा कि इस बात का जिक्र वह उसकी पत्नी और मां से करेगा। गीता को लगा कि यदि रोहित ने ऐसा किया तो वह अमित से दूर हो जायेगी। इसलिए रोहित को ही दूर करने की सोच गीता ने अमित को हत्या करने के लिए जोर दे डाली। 

इसे भी देखें :धूप में कपड़े डालने छत गई छात्रा के साथ हुआ ऐसा हादसा, सो गई मौत की नीद

पैसा देने के बहाने लाया रीवा, रास्ते भर पिलाता रहा शराब

हत्या को अंजाम देने अमित ने रीवा शहर को चुना। घटना के दिन अमित ने रोहित को पैसा देने साथ रीवा चलने के लिए कहा। अमित रास्ते भर रोहित को शराब पिलाता रहा। घटना स्थल पर जब पहुंचा तो पीछे बीयर की बोतल सिर पर मार दिया। घायल होकर गिरने पर वहीं पड़ा बड़ा पत्थर उसके सिर पर पटक मौत के घाट उतार दिया। 

इसे भी देखें :पुलिस के जाल में फंसा बहरूपिया, साधू के भेष में मिला सात साल से फरारी काट रहा सेंड्रीज घोटाले का आरोपी

प्रेमिका संग कातिल पहुंचे सलाखों के पीछे

एसपी ने बताया कि हत्या के आरोप में मुख्य आरोपी विष्णू उर्फ अमित साहू पिता नत्थूलाल 24 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती चौरसिया मोहल्ला और उसकी मासूका गीता साहू पत्नी मोहनलाल 34 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती घुसियान मोहल्ला एवं हीरालाल वर्मन पिता राजेश वर्मन 32 वर्ष मोहल्ला कल्याणपुर सभी निवासी मैहर को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपियों को पड़कने में थाना विवि विद्यावारिद तिवारी सहित थाने के पुलिस बल की अहम भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment