Sunday, 16 October 2022

अवैध नशे के गढ़ में सिविल लाइन पुलिस की रेड, तस्करों सहित कारोबारियों में मचा हड़कंप

रीवा। शहर का कबाड़ी मोहल्ला अपराधों की जननी मानी जाती है। चोर, जेबकट से लेकर लूटेरे, कातिल तक इस मोहल्ले से बनकर निकलते है। जिसकी मूल जड़ सदियों से चल रहे वहां नशे का अवैध कारोबार है। ऐसा नहीं कि पुलिस वहां दबिश नहीं देती। लेकिन कुछ पुलिस वाले ऐसे भी है जो चंद पैसों के लिए नशे के अवैध कारोबार को हरी झंडी दे रखी है। लेकिन जब से सिविल लाइन थाना की बागडोर टीआई हितेंद्रनाथ शर्मा ने अपने हाथों में ली तब से कबाड़ी मोहल्ले में अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों के बीच दहशत बनी रहती है। टीआई कब दबिश दे दें  ठिकाना नहीं रहता।  इन दिनों अवैध नशे के विरुद्ध ऑपरेशन प्रहार चल रहा है। इस अभियान के तहत शनिवार की शाम टीआई सिविल लाइन पुलिस टीम के साथ नशे के अवैध गढ़ पर दबिश दे दी। पुलिस टीम को देख कबाड़ी मोहल्ले में भगदड़ मच गई। थाना प्रभारी ने नशे के अवैध कारोबार करने वालों के घरों में जाकर चप्पे-चप्पे की तलासी ली। लेकिन  पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा। फिलहाल थाना प्रभारी ने कबाड़ी मोहल्ले में नशे के अवैध कारोबार करने वालों को संदेश छोड़ दिया है, कि यदि पकड़े गये तो सुधार दिये जाओगे।

No comments:

Post a Comment