सतना से जा रहे थे सीधी, 12 लोग घायल, 2 गंभीर
मध्य प्रदेश के रीवा में आए दिन हादसे हो रहे हैं। जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के पुर्वा फॉल के पास एक और हादसा हो गया। बीती रात यहां पर एक कमांडर जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने खुद को बचाते हुए डायल 100 को सूचना दी। मौके पर पहुंची सेमरिया पुलिस ने एंबुलेंस से 12 यात्रियों को सेमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया है।
सेमरिया स्वास्थ्य केन्द्र में 10 लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें संजय गांधी स्मृति हॉस्पिटल रीवा रेफर कर दिया है। जहां इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सकों ने सर्जरी वार्ड में भर्ती कर इलाज कर रहे है। सेमरिया पुलिस ने कमांडर जीप को जब्त कर चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।
बताया गया है कि गुरुवार की रात करीब 8 बजे एक कमांडर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जीप में सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र के मोहनिया गांव के लोग सवार थे। जो सतना जिले के जैतवारा के नदना गांव गए थे। कुछ दिनों पहले ही बेटी की सेकंड मैरिज हुई थी। परिजन बेटी को ससुराल से लेकर सीधी जा रहे थे।
बता दें कि बसामन मामा और पुर्वा फॉल के बीच एक मुंडा पुल पड़ता है। रात के अंधेरा में तेज रफ्तार कमांडर अनियंत्रित हो गई। जिससे पुल से वाहन पलटकर नीचे खेत में पहुंच गया। गनीमत रही कि इस खतरनाक हादसे को कोई ज्यादा हताहत नहीं हुआ। दो लोग गंभीर हैं, जबकि 10 लोगों को मरहम पट्टी कर छुट्टी दे दी गई है।
No comments:
Post a Comment