विवि थाने के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हुई घटना, बदमाशों का नहीं लगा सुराग
रीवा. बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह एक महिला के गले से चेन खींच कर सनसनी फैला दी। बदमाश ने पलक झपकते ही घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी। अभी तक पहले ही हुई घटनाओं का खुलासा नहीं हो पाया है और अब फिर से एक और वारदात हो गई। घटना विश्वविद्यालय थाने के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बोदाबाग की है।बताया गया है कि माया पटेल पति रामलखन पटेल (70) निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बोदाबाग थाना विश्वविद्यालय मोहल्ले में ही किसी काम से गई थी। करीब 12.30 बजे वह अपने घर लौट रही थी। वे घर से थोड़ा ही थी तभी बाइक में सवार होकर दो बदमाश पहुंच गए। अचानक बदमाशों ने बाइक करीब लगाई और पीछे बैठे युवक ने गले से झपट्टा मारकर उनके गले से चेन खींच ली। अचानक हुई इस घटना से महिला के होश उड़ गए। वे शोर मचाकर मदद के लिए बुला पाती उससे पहले ही बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में सभी थानों को सूचना भिजवा कर नाकाबंदी करवाई गई लेकिन आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। बताया गया है कि सिलसिलेवार तरीके से शहर में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहा है, लेकिन पुलिस इस गिरोह को नहीं ढूंढ पा रही हैं।
इसे भी देखें : बहनों ने भइयों को तिलक लगाकर लंबी उम्र की मांगी दुआ
चेन स्नेचिंग को अंजाम देने वाले बदमाश आधा दर्जन घटना को अंजाम दे चुके हैं लेकिन अभी भी वे पुलिस के लिए चुनौती बने हैं। समान थाने के इंदिरा नगर, फूलमती माता मंदिर व संजय नगर के समीप बदमाश चेन स्नेचिंग की घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं विश्वविद्यालय थाना के इंदिरा नगर में भी चेन स्नेचिंग की घटना हुई है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
बदमाशों की तलाश में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हालांकि अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस वाहन के आधार पर उनका पता लगाने की कोशिश कर रही है।
कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.
No comments:
Post a Comment