
एसपी नवनीत भसीन द्वारा चलाया गया ऑपरेशन प्रहार लगातार सफलता की ओर अग्रसर है। मेडिकल नशे के सौदागरों से लेकर शराब के अवैध कारोबारी ऑपरेशन प्रहार पर फंसते चले जा रहे है। हालात यह हो गये एसपी श्री भसीन द्वारा नशे के विरुद्ध चलाया गए ऑपरेशन प्रहार का नाम सुनते नशे के अवैध कारोबारियों के बीच हड़कंप मच जाती है। मजे की बात यह है कि आपरेशन प्रहार का दहशत होने के बावजूद भी अवैध नशे की हेराफेरी करने वाले अपनी आदतों से मजबूर होने की वजह से पुलिस के चंगुल में फंसते जा रहे हैं। शुक्रवार को एसपी के ऑपरेशन प्रहार को उस समय बड़ी सफलता मिली जब लौर थाना क्षेत्र रघुनाथगंज चौकी प्रभारी महिला उप निरीक्षक दिव्या उपाध्याय ने लगभग डेढ़ लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ कर अब तक की हुई कार्रवाही की रिकॉड तोड़ दी। यह बात जैसे ही जैसे शराब कारोबारियों को लगी तो मामले को दबाने का प्रयास करने लगे। परंतु उनको इस बात का एहसास नहीं था कि जिस महिला उप निरीक्षक के हाथ शराब की खेप लगी है, उन पर न तो सिफारिश का जोर चलता और न ही गांधी छाप कागज का। शराब कारोबारी के सारे प्रयास निरर्थक साबित हुये। बताते चले कि ऑपरेशन प्रहार के तहत मुखबिर ने सूचना दी कि पिकअप जिस पर ठाकुर किराना तख्तपुर लिखा हुआ है। उस पिकअप में अवैध रूप से शराब रघुनाथगंज की ओर आ रही है। मुखबिर की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी रघुनाथगंज दिव्या उपाध्याय चंद पुलिस कर्मियों को लेकर अवैध शराब की खेप को पकडऩे निकल पड़ी। जैसे ही पिकअप रघुनाथगंज सीमा में घुसा चौकी प्रभारी दिव्या ने उसे रोकते हुये चालक आलोक चौरसिया पिता नंदू प्रसाद चौरसिया 20 वर्ष निवासी औरंगाबाद बिहार को दबोच लिया। पिकअप की जब तलासी ली गई तो उसमें 46 पेटी मदिरा प्लेन निकली। जिसकी कीमत चौकी प्रभारी ने 1 लाख, 31 हजार, 100 सौ रुपये बताई। चौकी प्रभारी दिव्या उपाध्याय ने बताया कि आरोपी चालक के विरुद्ध 34(2) का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
पुलिस को देख स्कार्पियो हुई चंपत
बताया जाता है कि पिकअप वाहन के आगे एक स्कार्पियो पायलट का काम करते हुये जा रही थी। मगर जैसे ही पिकअप पुलिस के हत्थे चढ़ी स्कार्पियो भूमिगत हो गई। स्कार्पियों में कौन-कौन सवार थे। इस बात का सुराग चौकी प्रभारी लगा रही है। चौकी प्रभारी ने बताया कि जैसे ही सुराग लगेगा वैसे ही उनको भी आरोपी बनाया जायेगा।
घनश्याम इंटर प्राईजेज की निकली अवैध शराब
चौकी प्रभारी रघुनाथगंज दिव्या उपाध्याय ने बताया कि पकड़ी गई अवैध शराब घनश्याम इंटरप्राइजेज की है। जिसका शराब ठेका मनगवां सहित रघुनाथगंज शराब दुकान का है। मिले दस्तावेज के अनुसार शुक्रवार को बियर हाउस रीवा से 300 पेटी मदिरा की निकासी हुई। जिसकी परमिट मनगवां शराब दुकान तक ही सीमित थी। शराब कारोबारियों ने मनगवां दुकान में शराब उतरवाने के बाद रघुनाथगंज स्थित दुकान में शराब उतरवाने के लिये पिकअप रवाना की। परंतु उक्त वाहन सहित शराब की परमिट रघुनाथगंज तक की न होने की वजह से अवैध रूप से परिवहन करते हुये साबित हुई। जिस पर शराब को जब्त करते हुये चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता है कि घनश्याम इंटरप्राईजेज फर्म के नाम पर छत्तिसगढ़ के शराब कारोबारी मनजीत सिंह भाठिया को ठेका है।
No comments:
Post a Comment