पुलिस को देख स्कार्पियो हुई चंपत
बताया जाता है कि पिकअप वाहन के आगे एक स्कार्पियो पायलट का काम करते हुये जा रही थी। मगर जैसे ही पिकअप पुलिस के हत्थे चढ़ी स्कार्पियो भूमिगत हो गई। स्कार्पियों में कौन-कौन सवार थे। इस बात का सुराग चौकी प्रभारी लगा रही है। चौकी प्रभारी ने बताया कि जैसे ही सुराग लगेगा वैसे ही उनको भी आरोपी बनाया जायेगा।
घनश्याम इंटर प्राईजेज की निकली अवैध शराब
चौकी प्रभारी रघुनाथगंज दिव्या उपाध्याय ने बताया कि पकड़ी गई अवैध शराब घनश्याम इंटरप्राइजेज की है। जिसका शराब ठेका मनगवां सहित रघुनाथगंज शराब दुकान का है। मिले दस्तावेज के अनुसार शुक्रवार को बियर हाउस रीवा से 300 पेटी मदिरा की निकासी हुई। जिसकी परमिट मनगवां शराब दुकान तक ही सीमित थी। शराब कारोबारियों ने मनगवां दुकान में शराब उतरवाने के बाद रघुनाथगंज स्थित दुकान में शराब उतरवाने के लिये पिकअप रवाना की। परंतु उक्त वाहन सहित शराब की परमिट रघुनाथगंज तक की न होने की वजह से अवैध रूप से परिवहन करते हुये साबित हुई। जिस पर शराब को जब्त करते हुये चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता है कि घनश्याम इंटरप्राईजेज फर्म के नाम पर छत्तिसगढ़ के शराब कारोबारी मनजीत सिंह भाठिया को ठेका है।
No comments
Post a Comment