Wednesday, 25 January 2023

पकड़ा गया डॉक्टर से लूट का आरोपी, शादी की सालगिरह की पार्टी में डाली थी खलल, जानिए पूरी घटना


रीवा. 22 जनवरी को थाना प्रभारी समान के शादी की सालगिरह थी। पार्टी का दौर चल रहा था, खुशनुमां माहौल था। थाना प्रभारी को क्या पता था कि खुशियों पर बदमाश ग्रहण लगा देंगे। रात्रि लगभग डेढ़ बजे रॉयल पैलेस मैरिज हाल के समीप तीन अज्ञात बदमाशों ने चाकू और कट्टे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। घटना की शिकायत पीडि़त डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव पिता स्व. कुंज बिहारीलाल निवासी बीबीएस स्कूल समीप शांति कुंज आजाद नगर ने थाना पहुंच कर घटना की शिकायत दर्ज करवाई।


इसे भी देखें : Ganja Smuggler Arrested: पुलिस की स्पेशल टीम ने 30 के इनामी गांजा तस्कर को दबोचा, जानिए कैसे जाल में फंसा आरोपी
छत्तीसगढ़ में पदस्थ हैं डॉक्टर 
बताया कि वह आरएसडीकेएसजीएमसी मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर सरगुजा छग में डॉक्टर के पद पर है। घटना की रात अज्ञात बदमाशों ने कट्टे और चाकू की नोक से मोबाइल एवं पर्स छीन लिये। पर्स में एटीएम कार्ड, ड्रायविंग लाईसेंस सहित अन्य दस्तावेज रखे थे। साथ ही पिट्ठू बैग भी छीन लिये जिसमें उनके कपड़े रखे थे। लूट की खबर शहर की गलियों में आग की तरह फैल गई और पुलिस की किरकिरी होने लगी। समान पुलिस ने साइबर सेल का सहारा लिया और 48 घंटे के अंदर ही लूटेरों को धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि लूट करने वाले मुख्य आरोपी अमन उर्फ हिमांशू जायसवाल पिता अमृतलाल जायसवाल 21 वर्ष निवासी ग्राम महदेवा टोला थाना गुढ़ हाल शारदापुरम के साथ ही दो बालअपचारियों को पकड़ लिया गया है। आरोपियों से लूट के मोबाइल सहित सारे सामान बरामद कर लिये गये। 

No comments:

Post a Comment