Sunday, 29 January 2023

खेलो इंडिया यूथ गेम में रीवा से चार राष्ट्रीय निर्णायकों का बास्केटबॉल खेल में चयन

30 जनवरी से 11 फरवरी तक प्रतियोगिता आयोजित होगी

Selection of four national judges from Rewa in basketball game: खेलो इंडिया यूथ गेम में रीवा से चार राष्ट्रीय निर्णायकों का बास्केटबॉल खेल में चयन किया गया है। यह प्रतियोगिता 30 जनवरी से 11 फरवरी तक मप्र में आयोजित हो रही है। यह प्रतियोगिता भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है, जिसमें 16 वर्ष की आयु के खिलाड़ी हिस्सा लेते है। बास्केटबॉल का आयोजन इंदौर में 30 जनवरी 4 फरवरी तक हो रहा है। जिसमें रीवा बास्केटबॉल संघ के राघवेंद्र द्विवेदी अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक, पुष्पराज मिश्रा, सागर रजक एवं गौरव सिंह चंदेल राष्ट्रीय निर्णायक का चयन भारतीय बास्केटबॉल संघ की ओर से किया गया है। इनके चयन पर जिला बास्केटबॉल संघ रीवा के पदाधिकारी नागेंद्र सिंह, नीरा सिंह, राजेंद्र शर्मा, प्रदीप पाण्डेय, विनय तिवारी, साजिद खां, आनंद सिंह, अनिल दुबे आदि ने बधाई दी है। 

इसे भी देखें : त्योंथर विधानसभा में युवा नेताओं का जोश, भाजपा का किला ढहाने राज ने कमांडो से मिलाया हाथ

म.प्र. क्रिकेट एसो. की कमेटियों में आरडीसीए के तीन प्रतिनिधि शामिल

वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा अगले तीन वर्षो के लिये विभिन्न समितियों एवं उप समितियों के पदाधिकारियों की घोषणा की गई है। जिसमें रीवा डिवीजनल एसोसिएशन के प्रतिनिधि के रूप में सतना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश शुक्ला, सचिव आनंद सिंह सहित आरडीसीए के सह सचिव अरूण शुक्ला को शामिल किया गया है। जिसे रीवा संभाग के लिए बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। एमपीसीए के आजीवन सदस्य व राजेश शुक्ला सहित पूर्व संभागीय खिलाड़ी आनदं सिंह को एमपीसीए की सबसे महत्वपूर्ण क्रिकेट डेव्हलपमेंट कमेटी का सदस्य बनाया गया है। वहीं रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य व पूर्व खिलाड़ी अरूण शुक्ला को परचेज कमेटी (नान-इन्फ्रास्ट्रक्चर) में स्थान दिया गया है। ये दोनों ही समितियां प्रदेश में क्रिकेट के संचालन में महत्वपूर्ण स्थान रखती है। 

No comments:

Post a Comment