मध्य प्रदेश के रीवा में आये केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा बुधवार को इटौरा स्थित एमपीसीए का नव निर्मित स्टेडियम का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के दौरान पिच पर क्रिकेट खेल की बैटिंग केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा की गई। उसी दौरान बॉल को कैच करते समय फिल्डिंग पर खड़े दीनदयाल मंडल के उपाध्यक्ष विकास मिश्रा चोटिल हो गये। बॉल पकडऩे में नाकामयाब होने पर बॉल सीधे सिर से जा टकराई और खून की धार बह निकली। तुरंत ही विकास मिश्रा को उपचार के लिए एसजीएमएच लाया गया।
मंत्री देखने पहुंचे एसजीएमएच
एम्बुलेंस के पीछे-पीछे केबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और रीवा विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला एसजीएमएच पहुंचे। जहां मंडल उपाध्यक्ष का उपचार किया जा रहा था। डॉक्टरों से मिलकर कर उपचार में कोई लापरवाही न बरते जाने की बात की गई। बताया जाता है कि सिर पर लगभग आठ टाके लगे है। हालत पर सुधार बताया गया है।

No comments:
Post a Comment