आवाज उठाने पर मिलती है यातना
झिरिया स्थित शासकीय महाविद्यालय बालक क्रमांक 1 के छात्रों की ज्वाला उस समय भड़क उठी जब वह भूखों मरने की कगार पर पहुंच गये। और अपनी-अपनी थाली लेकर कलेक्टर कार्यालय खाना मांगने जा धमके। कलेक्टर कार्यालय में सक्षम अधिकारी के सामने खाना दो, खाना दो का नारा लगाने लगे। भूखों छात्रों का शोर सुन कर सक्षम अधिकारी तो जागे परंतु छात्रावास में बैठे अधीक्षक से लेकर छात्रों के निवाले की राशि पर बंदरबांट करने वाले अधिकारी जागेंगे इस बात की कोई गारंटी नहीं लेने को तैयार नहीं दिखाई दिया। फिलहाल छात्रों ने 9 सूत्रीय मांग पत्र सक्षम अधिकारी को थमाते हुये अपनी मांग प्रस्तुत की है। जिसमें मुख्यरूप से मीनू के अनुसार भोजन देने के साथ ही पानी, बिजली, पंखे, फर्नीचर, खेल सामग्री, दरी, मैट, मच्छरदानी सहित अन्य मुद्दों पर ज्ञापन सौंपते हुये शीघ्र निदान किये जाने की मांग की है।
No comments
Post a Comment