Monday, 6 February 2023

शादी से पहले जमकर नाचे सिद्धार्थ और कियारा, डांस फ्लोर पर एक-दूजे में खो गये दोनों, देखें वीडिओ


Siddharth and Kiara dance fiercely before marriage: सोमवार यानी 5  फरवरी से कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। यह शादी का जश्न 7  फरवरी तक चलेगा। बताया जा रहा है कि यह कपल 7 फरवरी को सात फेरे लेकर शादी के बंधने वाले हैं। शादी का जश्न राजस्थान के जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस में शुरू हो चुका है। पैलेस में मेहमानों का आना शुरू हैं। शादी से पहले कियारा और सिद्धार्थ का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन डांस फ्लोर पर पूरे मस्ती में थिरकते हुए दोनों एक-दूसरे में खोये हुए नजर आ रहे हैं। 


इसे भी देखें : रामायण की 'सीता' की बेटियां मोह लेंगी मन, खूबसूरती में मां से नहीं कम, जानिये दीपिका के परिवार के बारे में

वीडियो में खूब जच रहे दूल्हा-दुल्हन

सिद्धार्थ और कियारा की शादी के जश्न के दौरान का वायरल हुआ यह वीडियो उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि शादी का यह जश्न जैसलमेर में चल रहा है। जहां दोनों की पक्ष के परिवार और रिश्तेदार पहुंच चुके हैं और रस्मों का दौरा शुरू हो चुका है। वायरल हुये इस वीडियो में सिद्धार्थ ब्लैक शेरवानी में दिख रहे हैं और कियारा सिल्वर कलर की लहंगा चोली में डांस करती नजर आ रही हैं। 

इसे भी देखें : पद्म भूषण से सम्मानित मशहूर सिंगर वाणी जयराम का निधन, चेन्नई स्थित अपने घर में मृत मिलीं, जानिये मौत की वजह

एक-दूजे के प्यार में खोये सिद्धार्थ-कियारा

हालांकि वीडियो में देखा जा सकता है कि कई सारे लोग डांस कर रहे हैं। इस सब से दूर एक साइड में कियारा और सिद्धार्थ डांस फ्लोर में डांस करते दिख रहे हैं। इस कपल की खुशी का ठिकाना नहीं है, कियारा और सिद्धार्थ के चेहरे पर शादी की खुशी साफ झलक रही है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैन क्लब द्वारा शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है- 'होने वाले दूल्हा-दुल्हन डांस फ्लोर पर एक साथ डांस करते हुए।' 

No comments:

Post a Comment