Friday, 10 February 2023

गरीबों के नि:शुल्क इलाज के लिए शुरू की गई इलेक्ट्रो होम्यो क्लीनिक, जानिए क्या होंगी व्यवस्थाएं


मध्यप्रदेश के रीवा शहर के गरीबों को मुफ्त इलाज उपलब्ध करने की एक अच्छी पहल की गई है। शहर में इटौरा बायपास बस्ती में सृष्टि इलेक्ट्रो होम्योपैथी क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। जहां आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इलाज मुहैया कराया जायेगा। मुख्य अतिथि डीएसपी गायत्री तिवारी ने फीता काटकर इस क्लीनिक को शुरू किया । आयोजन की अध्यक्षता मानस मंडल के अध्यक्ष सुभाष बाबू पाण्डेय ने की। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ इलेक्ट्रो चिकित्सक डॉ. आरके आर्य, वरिष्ठ साहित्यकार प्रमोद वत्स, प्रांतीय कलाकार संघ के संयोजक राजेश शुक्ल, पार्षद वीरेन्द्र पटेल एवं समाजसेवी फुलेल सिंह व राजरूप सिंह रहे। 

इसे भी देखें : विकास यात्रा के मंच पर विधानसभा अध्यक्ष से उलझीं जनपद अध्यक्ष
लगाये जायेंगे स्वास्थ्य कैंप

इस दौरान संचालक डॉ. सृष्टि ने बताया कि इस क्लीनिक में गरीब मरीजों का इलाज नि:शुल्क किया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य कैंप लगाकर भी मरीजों की सेवा की जाएगी।  रामकथा समिति के अध्यक्ष पाण्डेय ने कहा कि सही मायने में दुखी-पीडि़तों की सेवा ही समाजसेवा है, जिसका संकल्प यहां पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर समाजसेवी राजराखन पटेल, बीके मिश्रा, एड. पवन तिवारी, महेन्द्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, विवेक पाण्डेय,विकास पटेल, सुधाकर द्विवेदी, बसंतलाल सिंह, समरबहादुर सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment