बॉलीवुड के फेमस कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज सदा के लिए एक दूसरे के हो गये हैं। जी हां ये दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं। भले ही इस बात की जानकारी सिद्धार्थ और कियारा या फिर किसी आधिकारिक व्यक्ति के माध्यम से सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकन बारात में जिस घोड़ी पर बैठकर सिद्धार्थ कियारा से ब्याह रचाने गये थे उस घोड़ी के मालिक ने दी। बारात के बाद जब घोड़ी वाला सूर्यगढ़ पैलेस से बाहर तब वहां मौजूद मीडियाकर्मियों को जानकारी दी। उसने बताया कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी हो चुकी है। इस घोड़ी वाले ने अंदर के माहौल के बारे में बताते हुये कहा कि सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी बहुत खूबसूरत लग रही थी। इस खास दिन पर दोनों की आउटफिट खूब जच रही थी। इस घोड़ी वाले का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी घोड़ी के साथ दिख रहा है। बतादें कि राजस्थान के जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस 5 फरवरी से यह वैवाहिक आयोजन चल रहा है। आयोजन के आखिरी दिन आज 7 फरवरी को सिद्धार्थ और कियारा ने सात फेरे लेते हुये विवाह बंधन में बंध गये।
इसे भी देखें :एमपी के रीवा में 1100 किलो के कड़ाहे की मदद से महाशिवरात्रि पर बनेगा एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डदोपहर 2 से 4 बजे के दौरान हुये फेरे
खबरों की माने तो कियारा और सिद्धार्थ की शादी दोपहर करीब 2 से 4 बजे के दौरान हुई। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक शादी के बाद शाम को सूर्यगढ़ पैलेस में ग्रैंड पार्टी भी रखी गई है। जिसमें कई बॉलीवुड सितारों के शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि खबर यह भी है कि ये दोनों सितारे अपनी शादी का गैंड रिसेप्शन दिल्ली और मुंबई में। फिलहाल अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं है।
No comments:
Post a Comment