Moneylender misbehaved with the woman: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भले ही सूदखोरों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया था। लेकिन पुलिस की यह कार्रवाई कुछ दिनों में ही ठंडी पड़ गई। जिसकी वजह से सूदखोरों ने फिर से फन फैलाना शुरू कर दिया है। हालही में रीवा शहर के छोटी पुल स्थित गंगानगर क्षेत्र का रहने वाले तथाकथित सूदखोर रितुराज सिंह चौहान पिता रमेश चौहान की करतूत सामने आई है। आरोपी ने एक बेबस महिला के साथ कर्ज की राशि वसूली को लेकर मारपीट तक की। कोतवाली पुलिस ने आरोपी सूदखोर के रितुराज सिंह चौहान के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। परंतु आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जिसकी तलास सरगरमी से की जा रही है।
Also Read: दरिंदों के चंगुल में फंसे थे प्रेमी युगल, चीख-चीखकर मांगते रहे रहम की भीख, रहनुमा से भी टूट रही न्याय की आस
सास की इलाज के लिया लिया था कर्ज
रीवा शहर के घोघर मोहल्ला वार्ड क्रमांक 19 की रहने वाली पीडि़ता पुष्पा सेन पति राजेश सेन ने बताया कि उसकी सास कैंसर से ग्रसित हो गई थी। उनके इलाज के लिए 31 नवबंर 2019 को तीन लाख रूपये कर्ज के रूप में रितुराज सिंह चौहान से ली थी। धीरे-धीरे कर पीडि़ता ने तथाकथित सूदखोर को 2 लाख 70 हजार रूपये दे दी। शेष बची हुई राशि की वह व्यवस्था में लगी हुई थी। 26 मार्च की शाम पीडि़ता अपनी पुत्री के साथ काम पर जा रही थी। तभी रास्ते में आरोपी ने उसे रोक लिया और पैसे मांगने लगा। आरोपी ने कहा कि ब्याज सहित 15 लाख रूपये होते हैं जिसे देना होगा। इतनी बड़ी रकम सुन कर जब पीडि़ता ने अपना पक्ष रखा तो आरोपी आगबबूला हो गया और महिला के साथ भरे बाजार बीच रास्ते में मारपीट करने लगा। घटना की शिकायत पीडि़ता ने कोतवाली में दर्ज करवा दी है।
Also Read: महिला ने पति को दूसरी लड़कियों से संबंध बनाने की दे राखी है खुली छूट, हैरान कर देगी वजह
घर गिरवी रखकर दिये थे पैसे
पीडि़ता ने बताया कि सूतखोर रितुराज सिंह चौहान ने तीन लाख रूपये उसे तीन प्रतिशत ब्याज पर दिये थे। साथ ही उसने जय स्तंभ के पास चक्की समीप नजूल की भूमि क्रमांक 860/01 रकबा 1890 वर्ग फीट में बना तीन कमरों के मकान के सभी दस्तावेज बतौर गिरवी के रूप में रख लिये थे। पीडि़ता ने बताया कि रितुराज सिंह चौहान की नियत उसका मकान हड़पने की है। जिसकी वजह से वह 2 लाख 70 हजार रूपये पाने के बाद भी ब्याज में लिये गये रुपये को सूद समेत 15 लाख रुपये बता रहा है।
No comments:
Post a Comment