दरिंदों के चंगुल में फंसे थे प्रेमी युगल, चीख-चीखकर मांगते रहे रहम की भीख, रहनुमा से भी टूट रही न्याय की आस

Wednesday, 29 March 2023

/ by BM Dwivedi

डीआईजी बनकर एसपी चले भोपाल की ओर, वायरल वीडियो पर अब तक नहीं की कार्रवाई


वीरेन्द्र सिंह सेंगर बबली

रीवा.  रीवा एसपी, डीआईजी नवनीत भसीन ने भले ही रीवा में दी गई सेवाओं में बेदाग छवि रहे हो, परंतु तबादले की भनक लगते ही उनकी कार्यशैली में परिवर्तन दिखाई देने लगा। परिणाम यह हुआ कि एक प्रेमी युगल को बिना न्याय दिलवाये भोपाल जाने की तैयारी में जुट गये। एसपी रीवा की इस हीलावली का फायदा जंगल में प्रेमी युगलों को शिकार बनाने वाले गिरोह को जरुर हो गया। न जाने अब कितनी बालिकायें इन दरिंदो का शिकार बन जाये इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। क्योकि इन दरिंदो का गिरोह शिकारी की भांति जंगल में घात लगाये बैठे रहते है और जब भी कोई कॉलेज से निकला प्रेमी युगल जंगल की ओर जाता है तो उसे अपने जाल में फंसा कर जमकर नोचते-खोसटते हैं। इतना ही नहीं प्रेमी युगल की चीख दबाने के लिए बकायदा वीडियो भी बना लेते है। उन्ही वीडियो में से एक वीडियो  वायरल हो गई। जो धीरे-धीरे डीआईजी, रीवा एसपी नवनीत भसीन के मोबाइल तक जा पहुंची। उक्त वीडियो को एसपी के मोबाइल में पहुंचे लगभग दस-पंद्रह दिन गुजर गये। आश्चर्य की बात यह है कि अपराधियों के लिए हरदम शामत बनकर कार्रवाई करने वाले एसपी इस वायरल वीडियो को देख खामोश क्यों हैं?  वहीं दूसरी ओर दरिंदो के जाल में फंसी कालेज की छात्रा उस दिन की याद कर आज भी शिहर उठती है। जिस तरह से दरिंदो ने उसके और उसके प्रेमी के साथ बर्बरता दिखाई है वायरल वीडियो को देख हैवानियत भी शर्मसाार हो जाये। 

Also Readपरिणीति चोपड़ा की राघव चड्ढा से होने जा रही शादी! AAP सांसद ने ट्विटर पर दोनों को दी बधाई

मऊगंज थाना क्षेत्र की घटना

घटना मऊगंज थाना क्षेत्र की है, लगभग पंद्रह दिन पूर्व एक वीडियो वायरल हुई। जिसमें मऊगंज कॉलेज में पढऩे वाले छात्र प्रेमी युगल थाना क्षेत्र के शातिर बदमाश के चंगुल में फंस गये। बताया जाता है कि प्रेमी युगल कॉलेज के समय विद्या अध्ययन करने के बजाय समीपी एक जंगल में प्रेमलाप कर रहे थे। तभी हमेशा की तरह घात लगा कर बैठने वाले कुख्यात अपराधी के गिरोह की नजर में जा फंसे। बदमाशों ने लड़की के दुप्पटे से प्रेमी युगल को बांध दिया। इतना नहीं डंडे से दोनो की जमकर धुनाई की। प्रेमी युगल चीखते रहे लेकिन दरिंदो को रहम नहीं आया। बकायदा मारपीट किये जाने की वीडियो बनाते रहे। बताया जाता है कि लगभग तीन घंटे तक दरिंदो ने प्रेमी युगल को बंधक बना कर रखा और उनसे दरिंदगी से पेश आते रहे।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved