राज्य शिक्षा केन्द्र ने जारी किया आदेश, निरस्त हुई थी परीक्षा
Change in time table of class 8th board exam: कक्षा 8वीं की परीक्षा के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र ने नई तारीखें घोषित कर दी हैं। इसके साथ ही समय सारणी में भी बदलाव किया है। राज्य शिक्षा केन्द्र ने इस संबंध में आदेश जारी कर कहा है कि अब कक्षा 8वीं की परीक्षा 15 अप्रेल एवं 17 अप्रेल को दोपहर की पाली में आयोजित होंगी। जारी समय सारणी के अनुसार 15 अप्रेल को गणित विषय का प्रश्न पत्र होगा। वहीं 17 अप्रेल को संस्कृत विषय का प्रश्न पत्र होगा। इसके पहले पूर्व माध्यमिक परीक्षा में सामूहिक नकल के मामले सामने आने के बाद 1 अप्रेल को राज्य शिक्षा केन्द्र ने संस्कृत की परीक्षा निरस्त कर दी थी। वहीं 3 अप्रेल को आयोजित होने वाली परीक्षा में गणित प्रश्न पत्र महावीर जयंती का अवकाश होने और अन्य कारणों के कारण निरस्त कर दिया था। इसके साथ की परीक्षा की नई तिथियां घोषित करने की बात कही थी। अब राज्य शिक्षा केन्द्र ने परीक्षा की नई तारीखें घोषित की हैं।
दोपहर पाली में आयोजित होंगी परीक्षा
पूर्व माध्यमिक की परीक्षा अब 15 अप्रेल को दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी। इसी तरह 17 अप्रेल को यह परीक्षा आयोजित होगी। इसके पहले समय सारणी में यह परीक्षा सुबह 9 बजे से आयोजित हो रही थी। इस नई समय सारणी से छात्रों को गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दरअसल इस बार परीक्षा केन्द्र दूर होने से छात्रों को गर्मी का भी सामना करना पड़ेगा।
No comments:
Post a Comment