विधानसभा अध्यक्ष ने 303 करोड़ के निर्माण कार्यों की समीक्षा
रीवा. देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा 303 करोड़ रुपए की लागत से 40 सड़कों एवं पुल-पुलियों का निर्माण कराया जा रहा है। सर्किट हाउस में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि सभी निर्माण कार्यों को बरसात से पहले हरहाल में पूरा करायें। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सड़कों के निर्माण में यदि किसी तरह की बांधा है तो उसे तत्काल दूर किया जाए और निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। गुणवत्ताहीन कार्य पाया गया तो संबंधितों को बख्शा नहीं जाएगा।बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने जल जीवन मिशन तथा पीएचई विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में नल जल योजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और कहा कि नल जल योजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं है। कई स्थनों पर पाइप खुले में छोड़ दिये गये हैं। ग्राम शाह, रामपुर, झलवार, शिवराजपुर, गनिगवां, खटखरी, डिघवार में मौके पर जाकर नल जल योजना का निरीक्षण करने को कहा।
इन कार्यों की भी हुई समीक्षा
विधानसभा अध्यक्ष ने संजय गांधी हास्पिटल भवन में सुधार, मनगवां में ओवरब्रिज निर्माण, जरहा में पुल निर्माण, देवतालाब कालेज की सड़क निर्माण, बदवार सीतापुर मऊगंज मार्ग निर्माण सहित विभिन्न सड़कों के निर्माण की समीक्ष की। बैठक कमिश्नर अनिल सुचारी, प्रभारी कलेक्टर संस्कृति जैन सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment