Friday, 28 April 2023

सिंगरौली में चार पहिया वाहन से कुचलकर पिता-पुत्र की हत्या, जानिए भतीजे ने क्यों की ये सनसनीखेज वारदात

मध्यप्रदेश के सिंगरौली में पटवारी के बेटे ने रुपए के लेनदेन में चार पहिया वाहन से कुचलकर पिता-पुत्र की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। यह सनसनीखेज वारदात आरोपी ने गुरुवार की शाम करीब 5 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र में कचनी पुल के पास अंजाम दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

Also Readधीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लालू के बेटे तेज प्रताप यादव ने दिया अल्टीमेटम! बिहार में दरबार को लेकर कह दी बड़ी बात, देखें वीडिओ
ये है वारदात के पीछे की वजह 
जानकारी के मुताबिक कचनी निवासी इंद्रभान केसरी पटवारी हैं। उनके बेटे अजय केसरी को करीब ढाई वर्ष पूर्व उसके चाचा छोटे उर्फ अश्वनी केसरी ने चार पहिया वाहन चलवाने के लिए दिया था। इस बीच आरोपी ने उस वाहन को बेच दिया। इस बात की जानकारी उसके चाचा को हुई तो वे पैसे मांगने लगे, लेकिन अजय पैसा देने में अनेककनी करता रहा। अश्वनी जबलपुर में रहते थे, गुरुवार को वे पुत्र सचिन केसरी के साथ कचनी आये और अजय से पैसे की मांगने करने लगे। पैसा नहीं देने पर उनका चार पहिया वाहन वापस करने को कहा।

Also Readहीरोपंती में फंस गए सूबेदार पांडेय जी, जालसाज महिला ने ऐसा जकड़ा कि न तो घर के रहे और न ही समाज के
... इस तरह आवेश कर दिया अपनों का ही क़त्ल 
इस दौरान तीनों के बीच विवाद बढ़ा तो अजय ने खुद के चार पहिया वाहन से चाचा छोटे उर्फ अश्विनी केसरी व उसके पुत्र सचिन केसरी को दिनदहाड़े रौंद दिया। इस वारदात में अश्विनी की मौके पर मौत हो गई, जबकि सचिन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है। दो टीमें कर रहीं आरोपी की तलाश: वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छत्तीसगढ़ की तरफ भाग गया है। पुलिस ने दो अलग-अलग टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए रवाना किया है। पुलिस दावा कर रही कि हत्या करने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर मृतक के घर में सूचना दे दी गई है। परिजनों की मौजूदगी में पुलिस पोस्टमार्टम कराएगी।
Also Readविंध्य की बेटियों ने अपनी नृत्य नाटिका से पीएम मोदी को किया भावुक, खड़े रहने को मजबूर हुये PM Modi
पिछले ढाई वर्ष से चल रहा विवाद

पुलिस के मुताबिक  आरोपी ने अपने चाचा व उसके पुत्र की हत्या की है। पिछले करीब ढाई वर्ष से दोनों के बीच लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। अश्विनी अपने वाहन का पैसा मांग रहा था और आरोपी पैसे देने से इनकार कर रहा था। इसी बात को लेकर गुरुवार को जबलपुर से अश्विनी अपने बेटे के साथ यहां कचनी आया था।

No comments:

Post a Comment