Thursday, 20 April 2023

भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था फिर भी प्रति व्यक्ति आय के मामले दुनिया के कई गरीब मुल्कों से भी पीछे

Indian Economy And GDP: मौजूदा दौर में भारत भले ही दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभर चुका है, लेकिन बात जब प्रति व्यक्ति आय (India Per Capita Income) की आती है तो भारत दुनिया के कई गरीब मुल्कों से भी पीछे है। प्रति व्यक्ति आय (Per Capita Income) में 192 देशों की सूची में भारत का स्थान 142वां है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस सूची में भारत का नाम भूटान-अंगोला और कई गरीब दक्षिण अफ्रीकी देशों से भी नीचे हैं।  बतादें कि दुनिया में जो बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश हैं, उनमें भारत के लोगों की सबसे कम प्रति व्यक्ति आय है। 

Also Readनोबेल विजेता अमर्त्य सेन को आदेश, 15 दिन में खाली करो जमीन, वरना होगा ऐक्शन, जानिए पूरा मामला

अमेरिका-जर्मनी की तुलना में भारत में प्रति व्यक्ति आय

दुनिया के विकसित देशों से तुलना करें तो अमेरिका-जर्मनी जैसे देशों के मुकाबले भारत की प्रति व्यक्ति आय क्रमश: 17 से 20 फीसदी कम है, जहां यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में एक व्यक्ति सालाना औसतन 80,035 डॉलर कमाता है, तो वहीं भारत में एक आम शख्स की सालाना औसतन आमदनी 2601 डॉलर है। जबकि बात जर्मनी की करें तो यहां औसतन प्रति व्यक्ति आय भारत से करीब 20 फीसदी ज्यादा है। वहीँ  ब्रिटेन के लोगों की आय भारत के मुकाबले 18 फीसदी ज्यादा है। जबकि  जापान और इटली की बात करें तो यहां के लोग भारतीयों की तुलना में 14 फीसदी अधिक पैसा कमाते हैं। भारत साल 2047 तक खुद को विकसित देशों की श्रेणी में देखना चाहता है, जिसे वह लक्ष्य बनाकर कार्य कर रहा है।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसे में भारत को अपनी प्रति व्यक्ति आय 13000 डॉलर रखनी होगी। 

Also ReadModi Surname Case में राहुल गांधी को बड़ा झटका, सूरत कोर्ट ने खारिज की अर्जी, सुनाया ये फरमान 

दुनिया के कई गरीब देशों से भी पीछे है भारत

रिपोर्ट की बात करें तो प्रति व्यक्ति आय (Per Capita Income) के मामले में भारत की हालत काफी दयनीय है। दुनिया के कई गरीब मुल्क भी प्रति व्यक्ति आय (Per Capita Income) के मामले में भारत से आगे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अंगोला, वनॉतु और साओ टोम प्रिंसिपे जैसे गरीब देशों की भी प्रति व्यक्ति आय (Per Capita Income) भारत से कहीं बेहतर है।  अंगोला में प्रति व्यक्ति आय 3205 डॉलर है, वनॉतु में प्रति व्यक्ति आय 3188 डॉलर है जबकि साओ टोम प्रिंसिपे में प्रति व्यक्ति आय की 2696 डॉलर है। 

No comments:

Post a Comment