मध्यप्रदेश के रीवा में 24 अप्रेल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के रीवा प्रवास के दौरान वंदे भारत ट्रेन (vande bharat train) की सौगात मिलने की उम्मीद है। प्रशासन द्वारा आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। रेलवे ने योजना बनाई है कि रीवा से जब प्रधानमंत्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे तब उसमें स्कूली बच्चों को भी सैर कराई जाएगी। इसके लिए शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्रों को चिन्हित किया जा रहा है। इसमें कक्षा आठ से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों को शामिल किया जा रहा है। शहर की प्रमुख स्कूलों से छात्रों के नाम मांगे गए हैं। हर स्कूल ने 30 -30 छात्रों की सूची तैयार करके भेजी है। इसमें छात्राएं भी शामिल की गई हैं।
Also Read:विधायकी का सपना संजो रहीं शीला त्यागी ने बीएसपी से पल्ला झाड़कर थामा कांग्रेस का दामन
सूची तैयार करने में भेदभाव का आरोप
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री इन बच्चों के साथ तस्वीर खिंचाने या फिर संवाद भी कर सकते हैं। हालांकि अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। लेकिन बच्चों से इन सबके लिए तैयार रहने को कहा गया है। एक ओर स्कूलों से तैयारियां की जा रही हैं, वहीं कुछ अभिभावकों ने बच्चों की सूची तैयार करने में भेदभाव का आरोप लगाया है। शहर के एक्सीलेंस स्कूल के शिक्षक पर कुछ लोगों ने स्कूल पहुंचकर आरोप लगाया। उनका कहना था कि करीब डेढ़ सौ से अधिक बच्चों ने इसके लिए आवेदन किया था, जिसमें 30 का चयन किया गया है। इसमें आधे छात्र उस शिक्षक ने अपनी व्यक्तिगत पसंद के आधार पर रखे हैं जिसे सूची बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी। कई शिक्षक के रिश्तेदारी और करीबियों के बच्चे होने का आरोप लगाया गया। हालांकि रविवार होने की वजह से अभिभावकों ने इसकी लिखित शिकायत कहीं पर नहीं दी है। कहा है कि सोमवार को कलेक्टर से मिलेंगे।
No comments:
Post a Comment