Thursday, 27 April 2023

एक्ट्रेस समांथा प्रभु की वायरल हुई 10वीं की मार्कशीट, देखिये पढ़ने में कैसी थी साउथ की ये हसीना!

 

Samantha Prabhu Report Card viral: अभिनेत्री समांथा प्रभु (Samantha Prabhu) की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा जबरदस्त है. एक्ट्रेस ने 'द फैमिली मैन' में अपनी धमाकेदार एक्टिंग से लोगों का दिल जेट लिया था। उन्होंने कई हिट फिल्मे दीं।  'पुष्पा: द राइज' में अपने हॉट एंड बोल्ड Oo Antava Oo Oo Antava डांस के जरिये लोगों को आहें भरने को मजबूर कर दिया था। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनकी 10वीं के रिपोर्ट कार्ड की एक फोटो वायरल हो रही है। जिसे देखकर लोग तारीफ कर रहे हैं। 

Also Readनीचे बिना कुछ पहने सिर्फ कोट में पहुंचीं पूनम पांडे, सामने के खुले हुए बटन देख इवेंट में भौचक्के रह गए लोग!

टॉपर रह चुकी हैं समांथा 

बतादें कि एक्ट्रेस समांथा प्रभु (Samantha Prabhu) जितनी बेहतरीन अदाकारा हैं, उतनी ही ब्राइट स्टूडेंट हुआ करती थीं।  दावा किया जा रहा है कि वायरल फोटो में दिख रहा रिपोर्ट कार्ड साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस समांथा प्रभु (Samantha Prabhu) के दसवीं क्लास का रिपोर्ट कार्ड है। इस रिपोर्ट कार्ड को एक्ट्रेस के फैन पेज ने ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है। ये मार्कशीट साबित करती है कि एक्ट्रेस टॉपर रह चुकी हैं। इस रिपोर्ट कार्ड में एक्ट्रेस को हर सब्जेक्ट में 80 या 90 मार्क्स मिले हैं।  मैथमेटिक्स (Mathematics) में तो 100 में से 100 मार्क्स हासिल किए हैं। आप भी ट्विटर पर वायरल हो रहे इस रिपोर्ट कार्ड की फोटो देखिए...

No comments:

Post a Comment