Also Read: विभाग ने साथ नहीं दिया तो सूबेदार भागवत पांडेय ने हाईकोर्ट का खटखटाया था दरवाजा, लेकिन बंडल में बंधा रह गया फरमार!
जानिये योजना के बारे में
बतादें कि शासन द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (ladli bahan yojana)5 मार्च से आरंभ की गई है। इस योजना के तहत 23 से 60 आयु वर्ग की विवाहित पात्र महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए की राशि दी जाएगी। योजना की पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र 25 मार्च से ऑनलाइन भरवाए जा रहे हैं। आवेदन पत्र भरवाने के लिए जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे हैं। इस संबंध में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि जिले में 26 अप्रैल को शाम 5 बजे तक लाड़ली बहना योजना के 347278 आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए गए हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। इस दिन रविवार अवकाश होने के बावजूद भी सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए जाएंगे।
Thursday, 27 April 2023
लाड़ली बहना के आवेदन की अंतिम तिथि को लेकर बड़ी अपडेट, जारी किये गये नये आदेश
रीवा. लाड़ली बहना योजना (ladli bahan yojana) के आवेदन पत्र जिले भर में दर्ज किए जा रहे हैं। इस योजना में आवेदन ऑनलाइन दर्ज करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है। लेकिन इस दिन शासकीय अवकाश है और पूर्व में शासकीय अवकाश के दिन पोर्टल बंद रखने के आदेश दिए गए थे। लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (ladli bahan yojana) में आवेदन पत्र दर्ज करने का अंतिम दिन होने के कारण 30 अप्रैल यानी रविवार को भी ऑनलाइन आवेदन पत्र दर्ज किए जाएंगे। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि 30 अप्रैल को प्रात: 8 बजे से रात 9 बजे तक ऑनलाइन आवेदन पत्र दर्ज किए जाएंगे। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी केन्द्रों में शिविर लगाकर पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र आवेदन पत्र दर्ज किए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment