Friday, 14 April 2023

Rewa News: डेढ़ वर्ष बाद कपड़े धारण करेंगे शिक्षक, इस बात से आहत होकर त्याग दिये थे वस्त्र और जूते

रीवा। लंबे समय से भ्रष्टाचार और अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ आवाज उठा रहे शिक्षक मुद्रिका प्रसाद त्रिपाठी (Teacher Mudrika Prasad Tripathi) ने कहा है कि करीब डेढ़ वर्ष के बाद वह ऊपरी वस्त्रों का धारण करेंगे। 26 जनवरी 2022 से ऊपरी वस्त्र और जूते का त्याग कर दिया था। उनका आरोप था कि तत्कालीन विकासखंड शिक्षा अधिकारी मऊगंज ने बिना किसी कारण के वेतन काट दिया और पूछने पर सही जवाब देने के बजाए अभद्रता करते हुए कार्यालय से भगा दिया। इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर से की गई लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। 
Also Read:लापता युवती से बलात्कार सहित देह व्यापार में सलाखों के पीछे पहुंचे पांच अघोरी, सरगना फरार, जानिए कैसे फंसते थे जाल में

स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति का आवेदन

इसलिए शिक्षक मुद्रिका प्रसाद ने स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति का आवेदन दे दिया। जिसे स्वीकार करने के बजाए अधिकारियों ने जिले भर के शिक्षकों की मीटिंग में फटकार लगाई। इससे आहत होकर शिक्षक ने ऊपरी वस्त्र और जूतों का त्याग कर दिया और केवल भगवा धोती शरीर में लपेटकर डेढ़ वर्ष से शैक्षिक कार्य में हिस्सा ले रहे थे। शिक्षक ने बताया है कि उन्हें प्रताडि़त करने वाले सभी अधिकारी अब अपने पदों से हट चुके हैं।    कई अनुदान घोटाले में आरोपी भी बनाए गए हैं। इस कारण अब अपना संकल्प वापस लेते हुए सामान्य दिनचर्या का जीवन जिएंगे। इसके लिए २२ अप्रेल की तिथि निर्धारित की गई है। अक्षय तृतीया के दिन वह एक समारोह के दौरान वस्त्रों का धारण करेंगे।


No comments:

Post a Comment