वीरेंद्र सिंह सेंगर बबली
रीवा. महाराष्ट्र सहित कई प्रदेशों में तथाकथित अधोरियों का जाल फैला हुआ है। जो श्मासान पूजा के माध्यम से धन लाभ अर्जित करने का ढोंग रचकर युवतियों को अपने जाल में फंसा कर साथ ले जाते हैं। और फिर तंत्र साधना की आड़ में उनके साथ शारीरिक शोषण करते हैं। इतना ही नहीं जाल में फंसी युवती को एक हाथ से दूसरे हाथ सप्लाई भी करते हंै। रीवा की एक युवती ऐसे ही अघोरियों के चंगुल में जा फंसी है। जिसकी तलास करने के लिए महिला थाना की पुलिस ने पांच अघोरियों को गिरफ्तार कर चुकी। लेकिन मुख्य आघोरी सहित उनके चंगुल में फंसी युवती अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। पकड़े गये अघोरियों के विरुद्ध महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा ने अपहरण के साथ ही दुष्कर्म सहित देह व्यापार का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश करते हुये सलाखों के पीछे कर दिया है। महिला थाना प्रभारी ने बताया कि दर्ज अपराध क्रमांक 60/23 की धारा 366, 376 एवं 370 में रीवा बड़ी पुल घोघर निवासी अविनाश शर्मा, सेमरिया निवासी राम रहीश पांडेय, लालगांव निवासी विक्रांत नाथ उर्फ धनंजय शर्मा एंव उमरिया जिले के झिरिया मोहल्ला निवासी अर्जुन ठाकुर के साथ ही बल्लू साहू निवासी भरहुला जिला उमरिया को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये अघोरियों ने रीवा से लापता युवती के साथ तंत्र साधना के लिए शारीरिक संबंध बनाये जाने की बात स्वीकार की है।
आखिर कहां गई युवती, जमीं खा गई या आसमां
रीवा निवासी युवती को अघोरियों ने जनवरी 22 मे अपने चंगुल में फंसा कर साथ ले गये। तब से उसके परिजन युवती की तलाश कर रहे हैं। पुलिस का सहयोग मिलता न देख युवती की बड़ी बहन और छोटा भाई दर-दर भटक रहे हैं। किसी कदर अमहिया पुलिस ने युवती को उमरिया से दस्तयाब की। लेकिन परिजनों के हवाले न कर युवती को फिर अघोरियों के हाथ सौंप दिया। तब से अघोरियों ने युवती को ऐसे लापता कर दिया कि उसकी कोई परछांई तक नजर नहीं आ रही जैसे उसे जमीं लील गई या फिर आसमां?
सरगना को पकडऩे में पुलिस नहीं दिखा रही रुचि
लापता युवती के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुये कहा कि गिरोह के मुख्य सरगना विनीत शर्मा उर्फ मुंडीनाथ अघोरी पिता रामगोपाल शर्मा निवासी शांति मार्ग झिरिया मोहल्ला जिला उमरिया को पुलिस नही पकड़ रही है। परिजनों ने बताया कि पुलिस के हाथ लगे अघोरियों ने बयान में बताया कि युवती विनीत उर्फ मुंडीनाथ के साथ है। जिसकी तलास पुलिस द्वारा नहीं की जा रही है। साथ ही परिजनों ने बताया कि उन्होने अघोरी गिरोह की युवती भावना शर्मा निवासी अलीगढ़ यूपी, करण जैन निवासी इंदौर, युवराज गिरी निवासी महाराष्ट्र एवं अनूप दुबे उर्फ जीतू निवासी नरेंद्र नगर के विरुद्ध भी शिकायत दर्ज कराई थी। जिनको पकडऩे में पुलिस की रुचि नहीं दिखाई दे रही है।
No comments
Post a Comment