Saturday, 15 April 2023

सामंथा की 'शाकुंतलम' ने दर्शकों को किया सम्मोहित, जबरदस्त ओपनिंग के साथ गाड़े सफलता के झंडे, देखिये फिल्म की झलक

 

Shaakuntalam Collection: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने हमेशा की तरह एक बार फिर से ही अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है। इस हसीना ने अब तक ज्यादातर हिट फिल्में ही दी हैं। हाल ही में इस एक्ट्रेस की पैन इंडिया फिल्म 'शाकुंतलम' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। यह फिल्म हिंदी सहित चार अन्य भाषाओं में रिलीज हुई है। पहले दिन फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला है।गुनाशेखर के निर्देशन में बनी 'शाकुंतलम' में शकुंतला के रोल में सामंथा रुथ प्रभु हैं, जबकि मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार देव मोहन (Dev Mohan) राजा दुष्यंत का किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा इस फिल्म में अल्लू अर्जुन की बेटी अरहा ने भी अभिनय किया है।  बतौर बाल कलाकार अरहा की यह पहली फिल्म है।करीब 80 करोड़ के बजट से तैयार हुई इस फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। सोशल मीडिया पर सामंथा की एक्टिंग के साथ ही फिल्म में इस्तेमाल किए गए वीएफएक्स और एक्शन सीन की खूब तारीफ हो रही है। 

Also Read:योग सीखने के दौरान हुआ प्यार, बाबा रामदेव की इजाजत लेकर की शादी, बड़ी दिलचस्प है MP नवनीत राणा की लव स्टोरी

'शाकुंतलम' की पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग 

'शाकुंतलम' पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब पांच करोड़ की कमाई की है। वहीँ यूएस बॉक्स ऑफिस पर सामंथा की फिल्म ने 125 हजार डॉलर का कलेक्शन किया है। बतादें कि फिल्म की ये धमाकेदार ओपनिंग तब हैं, जब फिल्म का बहुत बड़े स्तर पर प्रमोशन नहीं किया गया था। ऐसे में अब इंतजार यह है कि शाकुंतलम वीकेंड कलेक्शन में क्या कमाल दिखाएगी। देखिये फिल्म की एक झलक...



No comments:

Post a Comment