योग सीखने के दौरान हुआ प्यार, बाबा रामदेव की इजाजत लेकर की शादी, बड़ी दिलचस्प है MP नवनीत राणा की लव स्टोरी

Navneet Rana, MP from Amravati Lok Sabha seat

Thursday, 13 April 2023

/ by BM Dwivedi

MP Navneet Rana's love story: सदन में जोशीले भाषण और अपने बयानों की वजह से सांसद नवनीत राणा हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहती हैं। राणा पंजाबी और दक्षिण फिल्मों (punjabi and south films) की अभिनेत्री रह चुकी हैं। नवनीत राणा अपनी सुंदरता को लेकर भी चर्चा रहती हैं। अमरावती लोकसभा सीट से सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana, MP from Amravati Lok Sabha seat) महाराष्ट्र में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद उन्हें जेल तक जाना पड़ा था। उनके पति रवि राणा (Ravi Rana MLA) विधायक हैं। सांसद नवनीत राणा का (MP Navneet Rana) राजनीतिक सफर जितना दिलचस्प है उतनी ही दिलचस्प उनकी प्रेम कहानी (love story) भी है। उनकी शादी साल 2011 में बडनेरा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रवि राणा ( MLA Ravi Rana) से हुई थी। जिसके बाद उन्होंने फिल्मी करियर को अलविदा कहते हुए राजनीति के क्षेत्र में कदम रख दिया। 
Also Read:तपती गर्मी से मिलेगी राहत, इन राज्यों में आगामी 5 दिनों तक होगी बारिश

ऐसे शुरू हुई प्रेम कहानी, सामूहिक विवाह समारोह में की थी शादी

नवनीत राणा (Navneet Rana) एक कामयाब मॉडल और अभिनेत्री रह चुकी हैं। वह तेलुगु और पंजाबी फिल्मों में काम करती थीं। नवनीत राणा बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की बड़ी प्रशंसक हैं। वह बाबा रामदेव को पिता तुल्य मानती हैं। बताया जाता है कि वह अपने हर फैसले में  बाबा रामदेव से सहमति जरूर लेती हैं। एक योग शिविर के दौरान उनकी मुलाकात रवि राणा से हुई थी। यहीं से इनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई। और फिर शादी के लिए भी नवनीत राणा ने बाबा रामदेव से इजाजत ली थी। नवनीत राणा और रवि राणआ ने एक सामूहिक शादी समारोह (mass marriage ceremony) में विवाह रचाया था। इस आयोजन में बाबा राम देव, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और अन्य कई जानी-मानी मौजूद थीं। 

नवनीत राणा का फ़िल्मी करियर

नवनीत राणा का जन्म मुंबई में एक पंजाबी परिवार में हुआ। वह बचपन से ही ऐक्ट्रेस बनना चाहती थीं, जिसके चलते उन्होंने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। इसके बाद उन्होंने ऐड फिल्मों में काम करना शुरू किया।  उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम में भी काम किया।  उनके फिल्मी करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म 'दर्शन' से हुई।  इसके बाद उन्होंने तेलुगु में भी कई सफल फिल्मों में काम किया। उन्होंने मलयालम फिल्मों के अलावा पंजाबी फिल्म में भी अभिनय किया। 

कैसे रखा राजनीति में कदम 

नवनीत राणा के राजनीतिक सफर की शुरुआत 2014 से हुई। पहली बार  उन्होंने एनसीपी के टिकट पर 2014 में लोकसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद साल 2019 में उन्होंने युवा स्वाभिमान पार्टी से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। हालांकि चुनाव के दौरान नवनीत राणा के कास्ट सर्टिफिकेट को फर्जी बताया गया, यह मामला कोर्ट में भी गया था। बतादें कि नवनीत राणा और रवि राणा दोनों ही निर्दलीय प्रतिनिधि (independent representative) के तौर  पर राजनीति में हैं। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved