Friday, 7 July 2023

सीधी के बाद रीवा में अमानवीय कृत्य का वीडियो वायरल, मारपीट कर पहनाई चप्पलों की माला और गांव में घुमाया

रीवा। सीधी में आदिवासी पर पेशाब करने की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब रीवा में भी कुछ ऐसी ही फोटो और वीडियो वायरल हुई है। आरोपियों ने एक युवक के साथ मारपीट कर उसे चप्पलों की माला पहना कर पूरे गांव में घुमाया। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने पीडि़त को बुलाकर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।  फिलहाल आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।   

जानकरी के मुताबिक सोहागी थाने के गंगतीरा खुर्द गांव की यह घटना है। जहां एक युवक के साथ आरोपियों ने यह अमानवीय कृत्य किया है। वारदात करीब 10 दिन पुरानी बताई जा रही है। युवक के घर आरोपी डंडा लेकर विवाद करने पहुंचे थे। उसके घर के सामने गाली-गलौज कर काफी हंगामा किया। इसके बाद में युवक के साथ जमकर मारपीट की और उसे चप्पलों की माला पहना कर पूरे गांव में घुमाया। आरोपी काफी देर तक उक्त युवक के साथ बर्बरता करते रहे। बाद में स्थानीय लोगों ने बीचबचाव कर विवाद को शांत कराया। इस पूरी घटना का वीडियो और फोटो स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जिसके बाद हड़कंप मच गया। मामला संज्ञान में आते ही अधिकारियों ने तत्काल पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये।   

सोहागी पुलिस गांव पहुंचकर पीडि़त को लेकर थाने आ गई और उसकी शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। देशपाल सिंह पिता अवधराज सिंह, रिंकू सिंह पिता हरि सिंह, हरिओम सिंह पिता देशपाल सिंह तीनों निवासी गंगतीरा खुर्द थाना सोहागी शामिल हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर सत्यता का पता लगाने का प्रयास कर रही है।     

No comments:

Post a Comment