रीवा। महिला के साथ मारपीट करने के बाद पति ने मोबाइल पर उसकी अश्लील फोटो खींच ली। इस बात की शिकायत पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक से की है जिस पर थाने में पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
Also Read: सीधी के बाद रीवा में अमानवीय कृत्य का वीडियो वायरल, मारपीट कर पहनाई चप्पलों की माला और गांव में घुमाया
जानकारी के मुताबिक शहर के विवि थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला के साथ उसके पति ने ही यह घिनौना कृत्य किया है। एसपी कार्यालय में दिये अपने शिकायती पत्र में महिला ने बताया कि आए दिन पति उसके साथ मारपीट करता है। उसे घर में बंधक बनाकर रखे था और प्रताडि़त करता था। वह अपने प्लांट के कुछ साथियों को लेकर आया था जिनके सामने उसकी अश्लील फोटो खींची और बाद में धमकियां देने लगा। वह प्लांट के साथियों के साथ संबंध बनाने का दबाव भी बनाता है। किसी तरह वहां से भागकर वह थाने आई।
Also Read: Rewa News: खराब मौसम के बीच आकाशीय बिजली का कहर, तीन लोगों ने गंवाई जान
पीडि़त के मुताबिक उसकी साल भर पूर्व शादी हुई थी और शादी के बाद से ही ससुराल वाले लगातार उसको प्रताडि़त कर रहे है। उसके सारे जेवर भी छीन लिये हैं। पति उस पर गलत संबंध बनाने का दबाव डालता है। एसपी के निर्देश पर विवि थाने में पति के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। वहीं आरोपी पति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। उसका मोबाइल अभी तक नहीं मिला है जिससे आरोपी द्वारा खीची गई फोटो बरामद नहीं हो पाई है। थाना प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जायेगी।
No comments:
Post a Comment