रीवा. दो साल पूर्व लापता हुए वृद्ध की गुमशुदगी में पुलिस के सामने अब धीरे-धीरे कहानी साफ हो रही है। वृद्ध गायब नहीं हुए थे बल्कि दो साल पूर्व उनकी हत्या हो चुकी है और इसकी साजिश रचने वाली खुद उनकी बेटी ही थी जिसने 6 लाख रुपए की लालच में पिता की हत्या करवाई। अब पुलिस मामला दर्ज कर इस पूरे प्रकरण की नए सिर से जांच में लग गई है।
Also Read: पलक झपकते लोगों के मोबाइल उड़ाने वाली शातिर महिला गिरफ्तार
यूपी के बांदा जिले में खुला हत्या का राज
जानकारी के मुताबिक चोरहटा थाने के मकरवट निवासी श्यामराज तिवारी पिता रामलाल (65) जुलाई 2021 में गायब हो गए थे जिसके बाद उनका पता नहीं चला। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस उनकी तलाश कर रही थी लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल पाया था। पुलिस ने अब हत्या व अपहरण का मामला दर्ज किया है। उनकी हत्या की साजिश खुद बेटी प्रियंका तिवारी ने ही रची थी। 6 लाख रुपए हड़पने की लालच में उसने आरोपियों से पिता की हत्या करवाई। दो साल बाद यह हत्याकांड जिले से 150 किमी दूर यूपी के बांदा जिले में खुला है। बांदा पुलिस ने अपने एक मामले पूछताछ के लिए छत्तीसगढ़ के लिए कुछ लोगों को पकड़ा था जो प्रयागराज में रहते थे। पूछताछ में आरोपियों ने दो साल पूर्व वृद्ध की हत्या का रहस्य पुलिस के सामने उगल दिया। बांदा पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी चोरहटा पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में अपहरण व हत्या का मामला दर्ज किया है।
Also Read: आलीशान होटल में चल रहा था जुआ के फड़, कई प्रॉपर्टी डीलर व व्यापारी शामिल, नकदी व अन्य सामग्री बरामद
पुजारी ने साथियों के साथ हत्या कर दी
वृद्ध की हत्या के पीछे 6 लाख रुपए कारण बने है। वृद्ध को मैहर में एक संत मिले थे जो उनके साथ गांव आए थे। यहां पर उनकी जमीन पर मंदिर बनवाना चाहते थे जिसके लिए वृद्ध ने स्वीकृति दे दी थी। छत्तीसगढ़ के पुजारी 6 लाख रुपए मंदिर निर्माण करवाने के लिए लेकर आए थे जिसे वृद्ध ने अपनी बेटी प्रियंका के खाते में जमा करवा दिया था। कुछ दिन बाद पुन: वापस आकर पुजारी ने उक्त रुपए मांगे तो बेटी ने लौटाने से इंकार कर दिया और पुजारी को झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी दे दी। बाद में इस शर्त में युवती पैसा देने को तैयार हो गई वह पिता की हत्या कर दे। फलस्वरूप पुजारी ने अपने साथियों के साथ पिता की हत्या कर दी लेकिन उसके बाद भी युवती ने उनको 6 लाख रुपए नहीं लौटाए।
दो साल बाद जयसिंहनगर के जंगलों में शव की तलाश
घटना दिनांक को आरोपियों ने वृद्ध को प्रयागराज गंगा स्नान करने के बहाने बुलाया था। आरोपी उनको फोरव्हीलर वाहन में बैठाकर शहडोल ले गए। रात में उन्होंने जयसिंहनगर के जंगलों में नशा किया और वहीं वृद्ध की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया। दो साल बाद अब वृद्ध के शव को ढूंढने के लिए रीवा पुलिस जयसिंहनगर के जंगलों में घूम रही है। घटनास्थल के आसपास हड्डियों को टुकड़ों को पुलिस जब्त करने का प्रयास कर रही है ताकि डीएनए परीक्षण से वृद्ध के मौत की पुष्टि हो सके।
सीएसपी, शिवाली चतुर्वेदी के मुताबिक इस मामले में पुत्री सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम छत्तीसगढ़ भेजी गई है जो वापस लौटकर नहीं आई है। वहीं जयसिंह नगर के जंगलों में वृद्ध के शव की तलाश चल रही है। सभी आरोपियों के मिलने के बाद ही घटना से जुड़े सारे तथ्य सामने आयेंगे।
No comments:
Post a Comment