पलक झपकते लोगों के मोबाइल उड़ाने वाली शातिर महिला गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किये 19 फोन, जानिए कैसे करती थी वारदात

Monday, 3 July 2023

/ by BM Dwivedi

 

रीवा. बाजार में घूम-घूमकर पलक झपकते लोगों के मोबाइल उड़ाने वाली शातिर महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से काफी संख्या में मोबाइल जब्त हुए हैं। महिला भीड़भाड़ वाले स्थानों में लोगों को निशाना बनाती थी और उनके मोबाइल लेकर चंपत हो जाती थी। हनुमना थाने के शाहपुर मोड़ के समीप महिला चोरी के मोबाइल लेकर बिक्री करने के लिए ग्राहक ढूंढ़ रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने थाना प्रभारी चेतन मर्सकोले के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। हनुमना पुलिस ने महिला बल के साथ तत्काल दबिश देकर उक्त महिला को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास एक झोला मिला जिसमें 19 मोबाइल रखे हुए थे। आरोपिया की पहचान मुन्नी पटेल पति रामदरश 40 वर्ष निवासी बिझौली थाना हनुमना के रूप में हुई है। मोबाइलों के संबंध में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई।

Also Readमां की अस्थियां उठने के साथ ही पुत्र की भी चली गई जान, प्रयागराज पहुंचे परिजनों को मिली अनहोनी की खबर

साइबर सेल की मदद से पुलिस जानकारी जुटा रही

पुलिस ने बरामद मोबाइलों के संबंध में जानकारी जुटाई तो वे चोरी के निकले। एक मोबाइल महिला ने रुबी पाण्डेय निवासी बोदाबाग का स्टेच्यू चौराहे से चोरी किया था, जिसका मामला सिविल लाइन थाने में दर्ज है। इसके अतिरिक्त अन्य मोबाइल भी चोरी के हैं जिनके संबंध में साइबर सेल की मदद से पुलिस जानकारी जुटा रही है। उक्त महिला ज्यादातर बाजार, मेला, मंदिर और आटो में मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देती थी। वह महिलाओं की भीड़ में घुस जाती थी और पलक झपकते उनके मोबाइल पार कर देती थी। सारे मोबाइलों की जानकारी साइबर सेल को भेजी गई है जो अब उसके मालिकों का पता लगा रहे है। थाना प्रभारी चेतन मर्सकोले ने बताया कि आरोपिया ज्यादातर भीड़भाड़ वाले स्थानों में चोरी करती थी। सभी मोबाइल के मालिकों का पता साइबर सेल की मदद से लगाया जा रहा है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved