रीवा। पिछले दो दिनों से खराब मौसम के बीच आकाशीय बिजली का कहर लोगों पर टूटा। विभिन्न हादसों में तीन लोगों की जान चली गई। संबंधित थाने की पुलिस मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है। गुढ़ थाने के बेला गांव निवासी पन्नालाल साकेत 58 वर्ष रोज की तरह बकरियां चराने के लिए गए थे। बारिश होने पर वे पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इस दौरान पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी जिससे वृद्ध की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पु़लिस मौके पर पहुंच गई जिसने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया।
वहीं एक अन्य हादसा शाहपुर थाने बधैया गांव में एक बच्ची आकाशीय बिजली की चपेट में आग गई। शबनम बानो पिता मो. ताहिर 14 वर्ष दोपहर इस हादसे का शिकार हो गई। घर के समीप ही वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई थी जिससे बच्ची की मौत हो गई।
शुक्रवार की दोपहर बारिश दौरान रामभान कोल पिता छोटेलाल कोल 35 वर्ष निवासी रहट थाना चोरहटा आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। युवक किसी काम से गया था और उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आ गया। घटना के बाद तत्काल उसे परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
No comments:
Post a Comment