रीवा. मध्यप्रदेश के रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र की एक स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पीड़ित छात्रा परिजनों के साथ शिवपुरवा चौकी पहुंची तो वहां पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। यह कहते हुए भगा दिया कि तीन महीने के बाद सूचना लेकर आए हो, इसलिए तुम्हारे ऊपर भी कार्रवाई होगी।
पुलिसकर्मियों के इस बर्ताव से आहत परिवार एसपी के पास पहुंचा। वहां शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग उठाई। एसपी विवेक सिंह ने आश्वासन दिया है कि मामले में जल्द ही कार्रवाई होगी और आरोपी गिरफ्तार होंगे। पीड़ित छात्रा ने एसपी का सौंपे आवेदन में बताया कि वह एक मार्च को शाम करीब पांच बजे स्कूल से घर वापस जा रही थी। गोरगी में नहर के पास नैकिन गांव का संतोष पटेल मिला और पकड़कर जबरदस्ती करने लगा। झाड़ी के पास उसने बलात्कार किया और धमकाया कि इसकी सूचना किसी को देगी तो उसे और परिवार के लोगों को जान से मार देगा। इस कारण किसी को घटना की जानकारी नहीं दी। पांच मार्च को वह गांव में शौच के लिए घर के बाहर जा रही थी, तभी रास्ते में संतोष पटेल और विकास चतुर्वेदी मिले और पकड़कर मुंह दबाया। वहां पर भी उसके साथ दुष्कर्म हुआ।
कार्रवाई का आश्वासन
पीड़िता के पिता ने बताया कि कुछ दिन पहले वह बेटी के पेट दर्द की समस्या पर डॉक्टर के पास लेकर आए थे। तब पता चला कि इसके पेट में तीन माह का गर्भ है। शिवपुरवा चौकी पहुंचे तो वहां के मुंशी ने उलटा डराकर भगा दिया। एसपी ने आश्वासन दिया है कि कार्रवाई होगी।
No comments:
Post a Comment