रीवा। भोपाल में सामूहिक आत्महत्या करने वाले परिवार का शुक्रवार को रीवा जिले के गृहग्राम अमबा में अंतिम संस्कार किया गया। पति और पत्नी की एक ही चिता पर अंत्येष्टि की गई, जबकि दोनों बच्चों को बगल में दफनाया गया। इससे पहले सुबह चारों का शव पहुंचते ही परिजन आक्रोशित हो गए। मौत की सीबीआइ जांच और मृतक के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग पर नेशनल हाइवे जाम कर दिया। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबलपुर-बनारस एनएच 30 में आवागमन ठप रहा। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश दी और आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को शासन तक पहुंचाया जाएगा। करीब तीन घंटे बाद परिजन माने और अंतिम संस्कार को राजी हुए।
एसआइटी के निर्देश पर रातीबड़ थाने में सामूहिक आत्महत्या कांड की एफआईआर दर्ज की गई है। आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस यह पता लगा रही है कि कोलंबिया की वेबसाइट का संचालन किस शहर से किया जा रहा था।
ग्रामीणों ने मांग रखी कि भूपेन्द्र विश्वकर्मा को ब्लैकमेल किया गया। ऐसा करने वालों पर प्रकरण दर्ज किया जाए। जिस कंपनी में वह काम करते थे उसका रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाए। परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले।
No comments:
Post a Comment