Monday, 28 August 2023

नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने पर PM मोदी ने की दिल खोलकर तारीफ, देशभर में जश्न का माहौल

नई दिल्ली: विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 (world athletics championship 2023) में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने गोल्ड मेडल (gold medal) जीतकर न सिर्फ इतिहास रचा है, बल्कि हर भारतीय का दिल जीत लिया है। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 (world athletics championship 2023) में मेन्स जेवलिन थ्रो (Javelin Throw Final) में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के लिए एथलीट नीरज चोपड़ा (Athlete Neeraj Chopra) को बधाई देने के साथ ही उनकी दिल खोलकर तारीफ की है। पीएम मोदी ने कहा कि नीरज चोपड़ा बेहद प्रतिभाशाली है। बता दें कि इस प्रतियोगिता की शुरुआत 1983 में हुई थी। जिसके बाद से नीरज चोपड़ा इस चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बनकर इतिहास रचा है। 


Also Read:फिडे चेस विश्व कप 2023: चैंपियन बनाने से चूके प्रग्गनानंदा, पर युवाओं को दी उड़ान भरने की प्रेरणा

पीएम मोदी ने किया ट्वीट 

नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का अनुपम उदाहरण हैं। उनका अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न केवल चैंपियन बनाता है बल्कि पूरे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रतीक भी बनाता है। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई।’


भारतीय सेना ने दी बधाई 

बतादें कि नीरज चोपड़ा की इस ऐतिहासिक जीत पर उनके गांव खंडरा में उत्सव का माहौल है। वहीं, देशभर से लोग उन्हें विभिन्न माध्यमों से बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। भारतीय सेना ने सूबेदार नीरज चोपड़ा (Subedar Neeraj Chopra) को बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में मेन्स जेवलिन थ्रो में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय सेना ने बधाई दी है। वहीं कांग्रेस सहित केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। 

No comments:

Post a Comment