फिडे चेस विश्व कप 2023: चैंपियन बनाने से चूके प्रग्गनानंदा, पर युवाओं को दी उड़ान भरने की प्रेरणा

Friday, 25 August 2023

/ by BM Dwivedi

FIDE Chess World Cup 2023: भारत के 18 वर्षीय युवा खिलाड़ी आर प्रग्गनानंदा का फिडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना गुरुवार को टूट गया। हालांकि उन्होंने खूब जोर लगाया और  दो क्लासिकल गेम ड्रॉ हो गए। फाइनल में उन्हें दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने टाई-ब्रेक में हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच खेले गए दो क्लासिकल गेम ड्रॉ रहे थे, जिसके बाद चैंपियन बनने का टाईब्रेक से फैसला हुआ। टाइब्रेक के पहले गेम में कार्लसन ने 47 चालों बाद प्रग्गनानंदा को हराया। जबकि दूसरे गेम 22 चालों के बाद ड्रॉ रहा। इसके साथ ही पांच बार के विश्व चैंपियन कार्लसन ने 1.5-0.5 के साथ यह खिताब जीत लिया। बतादें कि कार्लसन ने पहली बार फिडे वर्ल्ड कप जीता है।

Also Read:छिंदवाड़ा से अलग होकर बनेगा प्रदेश का 55वां जिला, मुख्यमंत्री ने की पांढुर्ना को जिला बनाने की घोषणा, और भी किये कई वादे

कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए किया क्वालीफाई 
आर प्रग्गनानंदा ने 2024 में कनाडा में होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट (Candidates Tournament) में जगह बना ली है। वे इस टूर्नामेंट के इतिहास में बॉबी फिशर और कार्लसन के बाद क्वालीफाई करने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।

Also Read:WWE के मशहूर रेसलर्स Bray Wyatt का 36 की उम्र में निधन, खेल जगत में शोक, जानिए कैसे हुई मौत?

पीएम मोदी ने की सराहना, कहा-ये उपलब्धि भी कम नहीं
प्रधानमंत्री मोदी ने आर प्रग्गनानंदा की सराहना करते हुए कहा कि, यहां तक पहुंचना छोटी उपलब्धि नहीं है। फिडे वर्ल्ड कप में प्रग्गनानंदा के प्रदर्शन पर हम सभी भारतीयों को गर्व है। उन्होंने कार्लसन को कड़ी टक्कर दी और अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved