उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले की महिला आबकारी अधिकारी (lady excise officer) को रीवा लोकायुक्त पुलिस ने 1.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता (Excise Officer Rini Gupta) ने मानपुर के ठेकेदार ऋषि सिंह से नई शराब दुकान खोलने के बदले रुपए की मांग की थी। शराब ठेकेदार मंगलवार को जब चार महीने की किश्त लेकर पहुंचा तो लोकायुक्त की टीम ने अफसर को दबोच लिया।
जानकारी के मुताबिक ठेकेदार ऋषि सिंह के कर्मचारी नीपेंद्र सिंह ने लोकायुक्त में शिकायत की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। आबकारी अधिकारी से हुए सौदे के मुताबिक मंगलवार को ठेकेदार 1 लाख 20 हजार रुपए लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला आबकारी कार्यालय पहुंचा। इसी दौरान रीवा लोकायुक्त की टीम ने मौके पर पहुँच कर अधिकारी को पकड़ लिया।
हर महीने तीस हजार रुपए पर हुआ सौदा
लोकायुक्त अधिकारी प्रवीण सिंह के मुताबिक शिकायत मिली थी कि विंध्या समूह के ठेकेदार को आबकारी अधिकारी पैसे के लिए परेशान कर रही थी। वीआईपी ड्यूटी के नाम पर उनसे रुपये की मांग की जा रही थी। साथ ही ऊपर से नीचे तक पैसे देने की बात भी कही। इसी बात पर हर महीने तीस हजार रुपए पर सौदा हुआ। ठेकेदार अप्रैल से अगस्त तक चार माह की किश्त 1 लाख 20 हजार रुपए लेकर पहुंचा था तभी लेते आबकारी अधिकारी को ट्रैप किया गया।
No comments:
Post a Comment