Tuesday, 29 August 2023

Satna: हाईस्पीड कार की ऑटो से भीषण टक्कर, दो सगी बहनों सहित 3 महिलाओं की मौत, रक्षाबंधन की खरीदारी करने जा रही थीं

 

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में तेज रफ्तार कार की टक्कर से ऑटो सवार दो सगी बहनों सहित 3 महिलाओं की मौत हो गई। हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना मंगलवार शाम 4.30 बजे बेला-कटनी नेशनल हाईवे पर हुई। बताया जा रहा है कि ऑटो सवार होकर लोग रक्षाबंधन की खरीदारी करने के लिए खरमखेड़ा से अमरपाटन जा रहे थे। इसी दौरान अंधे मोड़ पर रीवा की ओर से आ रही फॉर्च्यूनर कार की ऑटो से भीषण टक्कर हो गई। हदए में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। जबकि कार अनियंत्रित होकर नाली में जा घुसी। ऑटो सवार 8 घायलों अमरपाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से 4 लोगों को सतना रेफर किया गया है। वहीं कार सवार 4 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई है।

Also ReadRaksha Bandhan 2023: 700 साल बाद रक्षाबंधन पर बन रहा पंच महायोग, राखी बांधते समय इन 6 बातों का रखें ध्यान

टर्निंग पॉइंट के पास हुआ हादसा 
हादसे में जिन तीन महिलाओं की मौत हुई है उनकी शिनाख्त भेली कोल (45), ममता पटेल (48) और काली पटेल (60) के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में परसिधिया कोल (54), दीपू पटेल (22), कल्लू कोल (51), अनीता पटेल (30), दीपा पटेल (22), कल्लू यादव (50), शिल्पा जायसवाल (70), केशव जायसवाल (74), मन्नू पटेल (11), आस्तिक पटेल (13), राजा भइया लोनी (18) सहित एक अन्य शामिल है। स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसा हाईवे पर टर्निंग पॉइंट के पास हुआ। जहां पर कोई भी साइन बोर्ड तक नहीं लगा है। बताया गया है कि इस अंधे मोड़ पर बीते एक महीने में करीब दर्जनभर से ज्यादा हादसे हो चुके हैं। हादसे में कई लोगों की जान भी गई है, इसके बावजूद जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं।


No comments:

Post a Comment