Saturday, 5 August 2023

रीवा में जहर खुरानी से तीन लोगों की मौत, दो महिला और एक पुरुष ने तोड़ा दम


रीवा।मध्यप्रदेश के रीवा जिले में जहर खुरानी से तीन लोगों की मौत हो गई। संजय गांधी अस्पताल चौकी पुलिस मुताबिक गीता पाण्डेय पति मोतीलाल 57 वर्ष निवासी पताई थाना बैकुंठपुर ने जहर का सेवन कर ली। जानकारी मिलते ही परिजन महिला को संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। महिला ने किन कारणों से आत्महत्या की इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। शनिवार को शव पीएम कराया गया है। वहीं एक अन्य घटना में गायत्री द्विवेदी पति योगेंद्र द्विवेदी 56 वर्ष निवासी गायत्री नगर थाना विश्वविद्यालय ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। महिला को परिजन संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। महिला ने यह कदम क्यों उठाया इसका खुलासा नहीं हुआ है। 

Also ReadMP News: पन्ना में कुएं के अंदर पहुंचे तो बेहोश होकर गिरे पिता-पुत्र की मृत्यु, एक बेटा गंभीर

सीधी जिले के चुरहट थाना अंतर्गत मिसिरगवां गांव निवासी समरबहादुर सिंह पुत्र भूमनेश्वर सिंह 50 वर्ष ने गुस्से में आकर जहर का सेवन कर लिया। जिसके बाद उन्हें उल्टी होने लगी। जिसे देख कर परिजन चुरहट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से गंभीर हालत देखते हुए रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां पर मौत हो गई।

No comments:

Post a Comment