Thursday, 7 September 2023

MP: सपने में आकर मरे हुए बेटे ने मां को किया मजबूर, तब जाकर उसकी करतूतों का हुआ ऐसे खुलासा, जिसने सभी को चौंका दिया

रहिये अपडेट, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक तीन साल के बच्चे की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। जिसे भी बच्चे के कातिलों के बारे में पता चला हैरान रह गया। इससे भी बड़ी बिडंबना भला और क्या होगी कि हत्यारा कोई और नहीं मां ही है। खुद मां ने हत्या करने की बात कबूल कर सभी को चौंका दिया। 

जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर में पुलिस कांस्टेबल ध्यान सिंह की पत्नी ज्योति राठौर का अपने पड़ोसी उदय इंदौलिया से अवैध संबंध थे। इसी वजह से  उसने अपने घर की छत से तीन साल के बेटे को फेंक कर मार डाला। 28 अप्रैल को हुई इस वारदात में बच्चे का कसूर सिर्फ ये था कि उसने अपनी मां को उसके प्रेमी के साथ देख लिया था। महिला को लगा कि वह उसके प्रेम संबंधों के बारे में पति को बता देगा। इस बात से घबरा कर उसने अपने बेटे सनी को छत से फेंक दिया। दो मंजिल से गिरने की वजह से बच्चे के सिर में गंभीर चोंटे आई। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। एक दिन जयारोग्य अस्पताल में उपचार चला, लेकिन अगले ही दिन 29 अप्रैल को उसने दम तोड़ दिया। 

Also Read:पूरे सावन विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर महादेव से मांगी शादी के लिए एक लड़की, मन्‍नत पूरी नहीं हुई तो कर दिया बड़ा कांड ...

ऐसे हुआ वारदात का खुलासा
बच्चे की मौत पर घर के सभी लोग यही मानकर चल रहे थे कि बेटे का पैर छत से फिसल जाने के कारण वह नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। लेकिन कहा जाता है कि पाप कितना भी छिपा लो छिप नहीं पाता। हत्या के कुछ दिन बाद ही ज्योति को डरावने सपने आने लगे, जिसमें उसका मारा हुआ बेटा दिखाई देने लगा। आखिरकार परेशान होकर उसने अपने पति को पूरी बात बताकर हत्या की बात कबूल कर ली। पति ने इसका वीडियो बना लिया और पुलिस को सौंप दिया। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ज्योति और उसके प्रेमी उदय इंदौलिया को गिरफ्तार कर लिया है। 

Also Read:'तीन साल से कम उम्र के बच्चों को स्कूल भेजना गैरकानूनी', गुजरात हाईकोर्ट ने खारिज की अभिभावकों की याचिका

सबूत मिटाने बेटे का किया कत्ल 
दरअसल, 28 अप्रैल को प्लास्टिक की दुकान का उद्घाटन था, जिसमें ध्यान सिंह ने कई लोगों को बुलाया था, उदय इंदौलिया भी आया हुआ था। इस बीच सब की नज़रों से बचाकर ज्योति और उदय छत पर चले गए। इसी दौरान मासूम सनी उर्फ जतिन भी अपनी मां के पीछे-पीछे छत पर पहुंच गया। सनी को छत पर देखकर ज्योति घबरा गई और उसने अपने ही बेटे को अपनी करतूत का सबूत मिटाने के लिए खत्म कर दिया। 

No comments:

Post a Comment