रहिये अपडेट, कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक अजीब घटना सामने आई है। कौशांबी जिले के महेवाघाट थाना क्षेत्र के कुम्हियावां बाजार का रहने वाला एक युवक छोटू जिसकी उम्र करीब 27 साल है। छोटू ने पूरे सावन के महीने में भैरा बाबा के मंदिर में अपनी हाजिरी लगाई। और अपनी शादी के लिए भगवान भोलेनाथ से मन्नत मांगता रहा। सावन के हर दिन वह शिवलिंग की पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना करता रहा। लेकिन सावन का महीना बीतने के बावजूद उसकी मन्नत पूरी नहीं हुई। इस बात से आहत होकर छोटू ने मंदिर से शिवलिंग को ही चुरा लिया। और मंदिर के बाहर बांस और पत्तों की मदद से ढक कर शिवलिंग को छिपा दिया।
Also Read:MP: लाड़ली बहना योजना से ऑटो चालकों को कमाने का मौका, जानिए कैसे ले सकते हैं लाभ
शिवलिंग के गायब होने से हैरान रह गए लोग
गांव के कुछ लोग सुबह जब मंदिर पहुंचे तो वहां से शिवलिंग के गायब होने से हैरान रह गए। पुजारी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू। पूछताछ में पता चला कि शिवलिंग चोरी में छोटू नाम के शख्स का हाथ है। छोटू को हिरासत में लेकर जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने शिवलिंग चोरी की बात स्वीकार कर ली। उसके बाद पुलिस ने शिवलिंग को बरामद कर पुनः मंदिर में स्थापित करवा दिया। पुलिस ने आरोपी छोटू के खिलाफ प्रकरण दर्ज उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जांच बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
No comments
Post a Comment