रहिये अपडेट, रीवा। प्रयागराज हाईवे में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। गुरुवार की रात हुए इस हादसे के बाद डीजल टैंक में जोरदार धमाका हुआ जिससे उसमें आग लग गई। गनीमत रही कि चालक व खलासी खुद की जान बचाने में सफल रहे और समय रहते बाहर निकल आए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भिजवा और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया है।
Read Alsow: MP: हाईकोर्ट ने रीवा कलेक्टर के विरुद्ध जारी किया जमानती वारंट, जानिये क्या है मामला
ऐसे हुआ हादसा
जानकरी के मुताबिक घटना राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 सोहागी पहाड़ की है। सतना जिले के अमरपाटन से ट्रक प्रयागराज जा रहा था। रात करीब 10 बजे ट्रक जैसे ही सोहागी पहाड़ से नीचे उतरने लगा तभी अचानक चालक नियंत्रण को बैठा और ट्रक डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान ट्रक का डीजल टैंक एक धमाके के साथ फट गया और पूरे ट्रक में आग लग गई। ट्रक में फंसे तीन लोग तत्काल बाहर निकल आए जिससे उनकी जान बच गई। घटना से हाईवे में अपना तफरी का माहौल निर्मित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। चालक व खलासी हादसे में घायल हुए थे जिनका इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। पुलिस की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंच गया जिसकी मदद से आग पर काबू पाया गया है। ट्रक में पौधे लोड थे जो हादसे में क्षतिग्रस्त हो गए।
आग बुझाने के बाद बहाल हुआ आवागमन
इस घटना के बाद हाईवे में आवागमन रोक दिया गया था। पुलिस ने आग बुझने के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को किनारे हटवाया। इस तरह से करीब 2 घंटे तक हाईवे में आवागमन रुक रहा। उसके बाद पुलिस ने यातायात बहाल कराया। थाना प्रभारी गोकुलानंद पांडे ने बताया कि पहाड़ से उतरते समय चालक नियंत्रण खो बैठा था जिससे हादसा हुआ है। जांच के बाद ही घटना से जुड़े वास्तविक कारण सामने आएंगे।
No comments:
Post a Comment