Saturday, 31 August 2024

Rewa News: कालेजों में प्रवेश के लिए सीएलसी के आफलाइन काउंसिलिंग के तहत मिला मौका, आखिरी दिन छात्रों की भीड़ जुटी

रीवा। कालेजों में प्रवेश के लिए सीएलसी राउंड के आखिरी दिन कालेजों में बड़ी संख्या में छात्र पहुंचे। कालेजों में छात्रों के लिए बनाए गए हेल्प डेस्क सेंटर में छात्रों की समस्याओं का समाधान कराया गया। कई छात्रों के दस्तावेज सत्यापन भी आखिरी दिन कराए गए और उन्हें प्रवेश प्रक्रिया में शामिल कराया गया। कई छात्रों ने बताया कि सप्ताह भर पहले ही सीएलसी के आफलाइन आवेदन जमा कराए जाने का आदेश जारी हुआ था लेकिन कालेजों में कई दिनों तक आवेदन लिया ही नहीं गया। जिसकी वजह से आखिरी के दो दिनों में ही अधिक संख्या में छात्र कालेजों में पहुंचे। 

कालेजों ने खाली सीटों पर प्रवेश देने का निर्देश दिया गया था। जिसमें पीएम एक्सीलेंस कालेज में कला में १५३, विज्ञान में ४२७, वाणिज्य में २३२, माधव सदाशिव गोलवरकर कालेज में विज्ञान में १०२, टीआरएस कालेज में कला में ३६, विज्ञान में ५९८, वाणिज्य में ७२६, हनुमना में कला में २४०, विज्ञान में २१२, सेमरिया में कला में ११४, विज्ञान में १३५, शासकीय विधि कालेज रीवा में पांच, संस्कृत महाविद्यालय में कला में २०५, देवतालाब में कला में ४५, मऊगंज में कला में १९, विज्ञान ३७, वाणिज्य में २०६, बैकुंठपुर में कला १४०, गुढ़ में कला में १०८, विज्ञान में १०८, वाणिज्य में ४३, मनगवां में कला में १५८, विज्ञान में १६३, वाणिज्य में १८०, त्योंथर में कला में ८४, विज्ञान में ५४, विधि में ४७, जीडीसी रीवा में कला में ७२, विज्ञान १२१, वाणिज्य में ३८८, गृह विज्ञान में ३५, दिव्यगवां में कला में १९०, विज्ञान में २६७, रायपुर कर्चुलियान में १४२, नईगढ़ी में कला में २७८, विज्ञान में १०४, वाणिज्य में १७७ सीटें खाली बताई गई थी। अभी कालेजों ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि कितनी सीटों पर सीएलसी राउंड में प्रवेश हुआ है।

No comments:

Post a Comment