रहिये अपडेट, रीवा. कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित सुपर स्पेशलिटी नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के आखिरी दिन भी मरीजों की भारी भीड़ रही। शनिवार को ४९५१ लोग शिविर में पहुंचे औरजांच कराई और उनको दवाइयां दी गई। वहीं प्रथम दिन २८९७, दूसरे दिन ४३७८ मरीज आए थे। इस प्रकार तीन दिवसीय शिविर में १२२२६ मरीजों को लाभ मिला और इसी के साथ शिविर का सफलतापूर्वक समापन हो गया। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग तथा श्रीअरविंदो अस्पताल इंदौर द्वारा किया गया था। शिविर में स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, मुख कैंसर, डायबिटीज, ह्दय रोग तथा अन्य गंभीर रोगों से पीड़ित व्यक्तियों की नि:शुल्क जांच और उपचार अरविंदो अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा की गई। इस सुपर स्पेशलिटी जांच शिविर में शिशुओं के गंभीर रोगों की जांच और उपचार किया गया। लोगों ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। जिससे गरीबों का उपचार भी हो सके। शिविर में तीसरे दिन ऑप्थल के ४८५, गायनी के ५६८, हड्डी रोग से संबंधित ७९६, इंडोक्रिनोलॉजी ४३६, ब्रेस्ट कैंसर के 1४३, सर्वाइकल कैंसर के 1२२, ऑन्कोलॉजी एवं आन्को कार्डियो के १५९, कार्डियोलॉजी एंड सीटीवीएस ८९, पीडिआर्टिक कार्डियोलॉजी १०, हेड एंड नेक ८४, जन. एंड लेप्रो सर्जरी 383, ड्रेमाटोलॉजी ५८९, गैस्ट्रो के ३८१, यूरोलॉजी के २१९, इएनटी १२४, न्याूरोलॉजी एंड न्यूरोसर्जरी 25४, पीडियाट्रिक्स के २६४, दंत रोग के १८२ मरीजों की जांच की गई।
कलेक्टर ने किया शिविर का भ्रमण
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने शिविर स्थल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा शिविर में रोगियों से मिलने वाली उपचार सुविधा के विषय में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पंजीयन काउंटर व गंभीर रोगों के लिए बनाए गए काउंटर में जाकर उपचार सुविधा के बारे मेें जानकारी ली। उन्होंने उम्मीदों वाली बस के अंदर जाकर रोगियों की जांच के लिए बनाई गई सुविधा का भी अवलोकन किया। इस दौरान आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे, डॉ. नरेश बजाज, डॉ. सुनील अवस्थी सहित अरविंदो अस्पताल के चिकित्सक उपस्थित रहे।
विकासखण्डों में आज से लगेंगे शिविर
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल की पहल पर श्री अरविंदो हास्पिटल इंदौर के सहयोग से विकासखंडों में १ सितंबर से शिविर लगाए जाएंगे। एक सितम्बर को त्योंथर तथा चाकघाट, दो सितम्बर को डभौरा, तीन सितम्बर को सिरमौर तथा चार सितम्बर को मऊगंज में शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में अरविंदो हास्पिटल की सर्व सुविधायुक्त चलित अस्पताल इकाई उम्मीदों वाली बस से रोगियों की जांच की जाएगी। इसमें मुख्य रूप से महिलाओं के स्तन कैंसर तथा सर्वाइकल कैंसर एवं ओरल कैंसर की जाँच एवं उपचार किया जाएगा। इस बस में जाँच के लिए आधुनिक चिकित्सा उपकरण लगाए गए हैं।

No comments:
Post a Comment